फांसी के फंदे पर लटका मिला ऑटो चालक का शव
फांसी के फंदे पर लटका मिला ऑटो चालक का शव
शुक्लागंज उन्नाव गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में ऑटो चालक का घर में फंदे से शव लटकता मिला। पत्नी ने शव को फंदे से लटकता देखा तो रो-रो कर बेहाल होने लगी। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के सहजनी के पास स्थित निर्मल नगर मोहल्ले में रहने वाले रामकुमार का 32 साल का बेटा राजकुमार ऑटो चालक था। गुरुवार को उसका शव कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिला। घर में मौजूद पत्नी हिना ने उसके शव को देखा तो बेसुध हो गई। घटना की जानकारी पर मोहल्ले के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पुलिस को दी गई।मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हिना ने बताया कि बीती रात वह रोज की तरह ऑटो चलाकर आए। खाना खाने के बाद सो गए। किन कारणों से उन्होंने यह कदम उठाया नहीं पता। 12 साल पहले प्रेम विवाह किया था। ऑटो चालक के 10 साल की एक बेटी उन्नति और 7 साल की अनन्या है। पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की बात कही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
सूर्य न्यूज़ 24 रिपोर्टर हरिओम