बगहा के पत्रकारिता जगत के भीष्म पितामाह थे तीर्थंराज कुशवाहा, इस दुखद क्षण में सपरिवार के साथ अपनी संवेदना व्यक्त किया–वीरेन्द्र गुप्ता
पत्रकारिता के भीष्म पितामाह तीर्थंराज कुशवाहा अब हम लोगों के बीच नहीं रहे
तीर्थंराज कुशवाहा पत्रकारिता को जीविकोपार्जन का साधन नहीं देश में सच्ची सूचनाओं को पहुचाने का साधन के रूप में अपनाया – वीरेन्द्र गुप्ता
बिहार डेस्क
बगहा के वरिष्ठ पत्रकार तीर्थंराज कुशवाहा जी अचानक इस दुनिया को छोड़ कर चले जाना संघर्षशील जनता, प्रगतिशील जामात, देश बताओ संविधान बताओ अभियान आदि को भारी छति हुईं हैं। उक्त बातें भाकपा माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहीं। आगे कहा कि बगहा के पत्रकारिता जगत के भीष्म पितामाह थे तीर्थंराज कुशवाहा, इस दुखद छन् में सपरिवार के साथ अपनी संवेदना व्यक्त किया।
आगे कहा कितीर्थंराज कुशवाहा पत्रकारिता को कठिन से कठिन समय में जीविकोपार्जन का साधन नहीं बनाया, उन्होंने पत्रकारिता को जनता के संघर्ष के प्रति और देश में सच्ची सूचनाओं को जन – जन तक पहुचाने तथा सत्ता के साथ आंखों में आंख डाल कर रिपोर्ट किया यह अनमोल विरासत अगली पीढ़ी के नौजवानों को प्रेरित करते रहेगा, आज जब संविधान और लोकतंत्र पर सुनियोजित ढंग से सत्ता में बैठीं कारपोरेट और सांप्रदायिक ताकतों द्वारा हमला हो रहा है ऐसे में ऐसे निर्भिक पत्रकार को जाना अपूर्णीय क्षति हैं।पत्रकारिता के भीष्म पितामाह तीर्थंराज कुशवाहा को विनम्र श्रद्धांजलि के साथ सादर नमन।