भदिनी गांव के पास निर्माणाधीन पुलिया की सर्विस रोड बही, हरदोई उन्नाव मार्ग का आवागमन हुआ बाधित
भदिनी गांव के पास निर्माणाधीन पुलिया की सर्विस रोड बही, हरदोई उन्नाव मार्ग का आवागमन हुआ बाधित


चकलवंशी । हरदोई उन्नाव मार्ग पर भदनी गांव के पास निर्माणाधीन पुलिया की सर्विस रोड बही। एक डीसीएम धंसी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवागमन बंद कर दिया।
माखी थाना क्षेत्र के हरदोई उन्नाव मार्ग पर भदनी गांव के पास बरकोता ड्रोन पर सकरी पुलिया बनी थी।जिसका चौड़ीकरण का कार्य चल रहा था सोमवार को भारी बरसात से ड्रोन उफना गई और सर्विस रोड को बहा दिया। इसी बीच एक डीसीएम फंस गई जिससे दोनों ओर मार्ग को बधित कर दिया गया जिसके चलते रूट डायवर्जन कर कर दिया गया है और छोटी बड़ी गाडियां गांवों से होकर गुजर रही हैं मार्ग गांवों से होकर निकला होने के कारण वाहनों को कई किलोमीटर का चक्कर काटना पड़ रहा है और गांवों में भी जाम की स्थिति बनी है अब देखना यह है कि जिम्मेदार कितनी जल्दी पुलिया निर्माण का कार्य समाप्त कर के आवागमन को सुचारू रूप से स्वतः चालू कराएंगें और जाम का छाम छेल रहे लोगों को कब मिलेगी राहत की सांस I