राष्ट्रीय पत्रकार महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष की पुण्यतिथि पर पत्रकारो ने दिया भावपूर्ण श्रद्धांजलि
राष्ट्रीय पत्रकार महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष की पुण्यतिथि पर पत्रकारो ने दिया भावपूर्ण श्रद्धांजलि
भाईजी सतीश बाजपेई की रिपोर्ट
उन्नाव, आज जनपद उन्नाव में पत्रकार स्वर्गीय आलोक अवस्थी की पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय पत्रकार महासभा के द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन कर गरीब असहाय लोगों को खान पान की वस्तुएं भेंट की गई
स्व आलोक अवस्थी पूर्व जिला अध्यक्ष उन्नाव राष्ट्रीय पत्रकार महासभा कार्यकारिणी के जिला अध्यक्ष एक वर्ष पूर्व आज के ही अपने नवनिर्मित मकान में बिजली से चिपक कर वह देव लोक वासी हो गये थे | जिस पर पूरी कार्यकारिणी के पत्रकारों को निरन्तर उनकी कमी महसूस होती रही आज उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शिखा की मौजूदगी में राष्ट्रीय पत्रकार महासभा के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी ने मिलकर उनकी प्रतिमा पर माल्या अर्पण किया | उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए डिप्टी चेयरमैन सतीश बाजपेई ने पत्रकारिता जगत में उनके द्वारा किए गए आम जनमानस के लिए सराहनीय कार्यों की चर्चा करते हुए दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा को शांति मिले ऐसी ईश्वर से कामना की गई बाद में विभिन्न हॉस्पिटलों में भर्ती मरीजों को फल वितरित किए गए वहीं शहर के बड़े हनुमान मंदिर पहुंचकर वहां पर मौजूद गरीब असहाय व्यक्तियों को खाने की वस्तुएं भी भेंट की गई इस मौके पर राष्ट्रीय पत्रकार महासभा के फाउंडर चेयरमैन श्रवण कुमार पांडे डिप्टी चेयरमैन भाईजी सतीश बाजपेई, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष नासिर अहमद खान, राष्ट्रीय संगठन मंत्री मो . जमाल प्रदेश उपाध्यक्ष अपर्णा राय, प्रदेश महासचिव कुलदीप त्रिपाठी, जिला अध्यक्ष महेन्द्र शुक्ला ,जिला प्रभारी गायत्री शुक्ला, जिला अध्यक्ष महिला विंग ज्योती जिला उपाध्यक्ष रानी खान जिला महासचिव जीतेंद्र वरिष्ठ पत्रकार संतोष तिवारी सहित संगठन के अन्य सभी पदाधिकारी व अन्य पत्रकार मौजूद रहे |