वह गुरु जी छात्र को कमरे में बंदकर चले गए अपने घर
वह गुरु जी छात्र को कमरे में बंदकर चले गए अपने घर फतेहपुर चौरासी उन्नाव एक बार फिर से शिक्षकों के लापरवाही सामने देखने को मिली है। स्कूल में छुट्टी होने के बाद कक्षा एक के छात्र को कमरे में बंद करके शिक्षक घर चले गए। काफी देर बाद रोने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद बच्चों ने उसकी आवाज सुनी।वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। वीडियो वायरल होने के बाद सीओडी ने मामले को संज्ञान में लिया और बीएसए को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। बीएसए ने स्कूल के ग्यारह शिक्षकों के खिलाफ परिनिन्दा (बैड एंट्री) की कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, फतेहपुर 84 ब्लॉक के भूल भुलैया खेड़ा स्थित कंपोजिट विद्यालय में बीते सोमवार की दोपहर दो बजे स्कूल की छुट्टी हुई और सभी शिक्षक ताला लगाकर घर चले गए। लेकिन इस स्कूल में कक्षा एक में पढ़ने वाला छात्र आदर्श यादव कमरे में बंद हो गया। काफी देर बीत जाने के बाद जब छात्र रोने लगा और इसकी आवाज आसपास खेल रहे बच्चों ने सुनी तो जानकारी ग्रामीणों को दी।सूचना के बाद ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई थी। उधर सूचना के एक घंटे बाद शिक्षक ने कमरे का ताला खोलकर बच्चे को सकुशल बाहर निकाला और ग्रामीणों ने शिक्षक की लापरवाही को कोसा है। वायरल वीडियो को सीडीओ प्रेम प्रकाश मीणा ने संज्ञान में लिया। बीएसए संगीता सेंगर को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया बीएसए ने बीती रात विद्यालय में कार्यरत शिक्षक, शिक्षिकाओं द्वारा टाइम एण्ड मोशन का पालन न करते हुए निर्धारित समयावधि के पूर्व ही विद्यालय बन्द कर दिया जाता है तथा विद्यालय बन्द करते समय विद्यालय परिसर एवं कक्षा-कक्षों का भली-भाँति परीक्षण नहीं किया गया, जिसके प्रति उक्त घटना घटित हुई।लापरवाही पर विद्यालय के शिक्षक पंकज कुमार, राजकुमार सहायक शिक्षक, अरुण कुमार, विभु चतुर्वेदी, अनुपम बाजपेयी, शैलेन्द्र कुमार निगम, नेकसे लाल, सरला सिंह, माला विश्वकर्मा, प्रताप नारायण, अखिलेश कुमार अनुदेशक के खिलाफ परिनिन्दा (बैड एंट्री) की कार्रवाई की है।
सूर्य न्यूज़ 24 रिपोर्टर हरिओम