एसडीपीओ ने किया भैरोगंज थाने का औचक निरीक्षण,दिया कई आवश्यक दिशा- निर्देश
बिहार डेस्क/भास्कर दिवाकर
बगहा। बगहा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार देवेन्द्र ने भैरोगंज थाना का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ ने साफ- सफाई,संचिका का रख रखाव सहित सभी बिंदुओं पर आवश्यक जानकारी प्राप्त किया।एसडीपीओ ने थाना के सभी अभिलेखों को बड़ी ही बारीकी से जांच करते हुए अनुसंधानकर्ता से जानकारी लिया इस दौरान एसडीपीओ देवेंद्र ने भैरोगंज थाना के थानाध्यक्ष भरत कुमार,एसआईं श्वेत सागर,सुभाष माझी,एएसआई मकेश्वर सिंह समेत सभी पुलिस पदाधिकारी,चौकीदारों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया।एसडीपीओ ने भैरोगंज थानाध्यक्ष को थाना के लंबित कांडों को यथाशीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया।अपराधियों पर नकेल कसने के लिए समय-समय से वाहन जांच,संध्या गश्ती,दिवा अभियान आदि चलाने का निर्देश दिया।भैरोगंज थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए एसडीपीओ ने बताया कि शराब के मामले में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जानी चाहिए।शराब कारोबारी के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान चलाने की जरूरत है,जो पकड़ा जाए।उसके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई होनी चाहिए।