चिकित्सकों व ग्रामीणों ने निकाला कैंडल मार्च
चिकित्सकों व ग्रामीणों ने निकाला कैंडल मार्च
भाईजी सतीश बाजपेई की रिपोर्ट
उन्नाव, सिकन्दरपुर सरोसी के ग्राम परियर में कोलकाता में महिला डाक्टर की वीभत्स हत्याकांड के विरोध में परियर स्थित सभी अस्पतालों के डाक्टर और स्टाफ के साथ साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने शांति के साथ कैंडल मार्च निकाला |
सिकन्दरपुर सरोसी के ग्राम परियर में शांति भावना के साथ कोलकाता में महिला डाक्टर की सामूहिक दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या किए जाने पर उसे उचित न्याय मिले व दोषियों को कठोर से कठोर सजा मिले इस लिए परियर स्थित सभी अस्पतालों के डाक्टर्स, स्टाफ व भारी संख्या में महिलाओं पुरुष ने हाथों में कैंडल लेकर हनुमान मंदिर से पैदल मार्च करते हुए संतोषी माता मंदिर परियर में दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति व उचित न्याय की प्रार्थना के साथ श्रद्धांजलि देते हुए समापन किया | इस श्रद्धांजलि मार्च में कोलकाता में घटित वीभत्स घटना पर बोलते हुए राष्ट्रीय पत्रकार महासभा के डिप्टी चेयरमैन भाईजी सतीश बाजपेई ने कहा देश की बेटी को उचित न्याय मिले तथा उसके हत्यारों को कठोर से कठोर सजा मिले जो मिशाल बने ऐसे दुष्कर्मियों के लिए | इसी कडी में डा . अमित जी नेहा हास्पिटल परियर, डा . आलोक कमला हास्पिटल, डा . मोहसीन सहारा हास्पिटल, डा . रामबाबू ने भी अपने अपने विचारों से अवगत कराया | कैंडल मार्च में मुख्यतः अंकित पाण्डेय, विपिन अवस्थी, करुणा शंकर पाण्डेय, डा . शिवबरन पाल, डा . नन्द किशोर पाल, व भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे | सुरक्षा की जिम्मेदारी परियर चौकी प्रभारी दिनेश सिंह ने अपने पूरे स्टाफ के साथ बखूबी निभाई |