जेडीयू नेता विभव राय हत्याकांड में शामिल चार अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक देशी कट्टा, 03 जिन्दा कारतुस, एक मारुती कार तथा एक लाख नगद राशि बरामद
*जेडीयू नेता विभव राय हत्याकांड में शामिल चार अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक देशी कट्टा, 03 जिन्दा कारतुस, एक मारुती कार तथा एक लाख नगद राशि बरामद
*पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई में जेडीयू नेता की हुई थी हत्या*
जेडीयू नेता विभव राय हत्याकांड का सफल उद्भेदन को लेकर एसपी सुशांत कुमार सरोज ने पुलिस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
बिहार डेस्क/भास्कर दिवाकर
बगहा।बगहा पुलिस जिला अंतर्गत धनहा थाना क्षेत्र के भितहा जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष विभव राय की हत्या के मामले में बगहा पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक शूटर भी शामिल है। साथ ही हत्या में इस्तेमाल हथियार और नगद राशि भी बरामद कर लिया गया है।उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक,बगहा सुशांत कुमार सरोज ने रविवार के शाम पुलिस मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करके दिया हैं।एसपी ने बताया कि बगहा पुलिस द्वारा विभव राय हत्याकांड का त्वरित उद्वेदन करते हुए एक देशी कट्टा, 03 जिन्दा कारतुस, एक मारुती कार तथा एक लाख नगद राशि के साथ 04 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया हैं। उन्होंने बताया कि जेडीयू नेता विभव राय की हत्या के पीछे खैरवा पंचायत के वर्तमान मुखिया पति मंटू सिंह का हाथ है। दोनों के बीच पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी। इसी रंजिश के चलते मंटू सिंह ने अपने रिश्तेदार विकास सिंह के साथ मिलकर विभव राय की हत्या की साजिश रची थी। मंटू सिंह ने हत्या के लिए पाँच लाख रुपये की सुपारी दी थी। इस साजिश को अंजाम देने के लिए विकास सिंह ने रवि प्रकाश, विजय यादव उर्फ टाइगर और नन्हे सिंह के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई थी। विगत 7 अगस्त को धनहा थाना क्षेत्र के तमकुहा बाजार में विभव राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद इलाके में हंगामा और समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया था।वही मेरे निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार देवेंद्र के नेतृत्व में चार अलग-अलग एसआईटी टीमों का गठन किया गया था।जिसमें धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर भारती, सर्किल इंस्पेक्टर धनहा अमित कुमार,बगहा थानाध्यक्ष अनिल कुमार, चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार, बथवरिया थानाध्यक्ष कामेंश कुमार, भितहा थानाध्यक्ष राकेश कुमार, एसआई अनिरुद्ध कुमार सहित डीआईयू की टीम शामिल थे।जो घटना की जांच में जुटे हुए थे साथ ही एफएसएल टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन का कार्य पूरा किया था।इस मामले को लेकर धनहां थाना में कांड संख्या 174/24 के तहत हत्या और आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार अभियुक्तो में रवि प्रकाश ,विजय यादव उर्फ टाइगर, विकास सिंह उर्फ विवेक सिंह और नन्हे सिंह उर्फ कृष्णा कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है।जो विभव राय की हत्याकांड में शामिल थे।जिन्हे एसआईटी की टीम ने कार्रवाई करते गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार,सुपारी की राशि और एक मारुति स्विफ्ट कार बरामद की है। इस मामले में मुखिया पति मंटू सिंह और एक शूटर गौरव अभी फरार हैं।जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। जल्द ही फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।एसपी ने आगे बताया कि इस हत्याकांड की जाँच के लिए चार अलग-अलग एसआईटी टीमों का गठन किया गया था,जिन्होंने सराहनीय कार्य किया है।उन सभी पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
.