बंगाली हिंदू संगठन व लोगों ने बंगलादेश में हिन्दू व अल्पसंख्यकों पर हिंसा के विरुद्ध निकाला प्रतिवाद रैली
बंगाली हिंदू संगठन व लोगों ने बंगलादेश में हिन्दू व अल्पसंख्यकों पर हिंसा के विरुद्ध निकाला प्रतिवाद रैली।
बिहार डेस्क/नवल/भास्कर
बगहा। प्रखंड बगहा एक के लगुनाहां- चौतरवा पंचायत के शरणार्थी कांलोनी चौतरवा में रविवार को बंगलादेश में हिन्दू और अल्पसंख्यकों पर हो रहे हिंसा व अत्याचार के खिलाफ निखिल भारत बंगाली समन्यवक बिहार प्रदेश के बैनर तले कोर्ट माई स्थान परिसर से प्रतिवाद रैली व विरोध प्रदर्शन जुलूस समाजसेवी श्री कांत हालदार के नेतृत्व में निकाली गई। जुलूस में बगहा विधायक राम सिंह, भाजपा नेता तुषार सिंह, लगुनाहां – चौतरवा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि आनंद शाही, बब्लू मिश्रा, बच्चा पांडेय, नन्हें पांडेय, गौतम हालदार, आदित्य गाईन, जिला परिषद प्रतिनिधि सोनू यादव, तपन हलदार समेत दर्जनों की संख्या में लोगों ने प्रतिवाद रैली को एन एच 727 मुख्य पथ के शरणार्थी कांलोनी होते हुए चौतरवा चौक, पारस नगर होते हुए पुनः रैली को सागर पोखरा तक लाया गया। चौतरवा ग्रामीण जनता, बंगाली हिन्दू संगठन तथा निखिल भारत बंगाली समन्यवक समिति के तत्वाधान में हिंसा के विरुद्ध प्रतिवाद रैली का आयोजन किया गया। प्रतिवाद रैली को शांति पूर्ण ढंग से ग्रामीण जनता के द्वारा चौतरवा चौक स्थित कोर्ट माई स्थान परिसर से निकाली गई। प्रतिवाद रैली को संबोधित करते हुए गौतम हलदर ने बंगलादेश के हिन्दू एवं अल्पसंख्यकों के सुरक्षा के प्रति भारत सरकार के द्वारा हस्तक्षेप करने व जान – माल की सुरक्षा प्रदान करने की मांग की। लगुनाहां चौतरवा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि आनंद शाही, भाजपा नेता बब्लू मिश्रा ने संयुक्त रूप से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू से बंगलादेश में हो रहें हिन्दू और अल्पसंख्यकों पर हिंसा पर सुरक्षा की मांग की। कहा कि भारत सरकार के हस्तक्षेप से आज हिन्दू व अल्पसंख्यक सुरक्षित है। प्रतिवाद रैली में ग्रामीण जनता के द्वारा हाथों में बैनर, तख्ती लिए विभिन्न नारों के साथ शामिल रहे। तथा केन्द्र सरकार से बंगलादेश में हिन्दू और अल्पसंख्यकों की जान माल की सुरक्षा व सुरक्षित रखने की मांग की।