बगहा में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहार।
बगहा में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहार।
बिहार डेस्क/भास्कर दिवाकर
बगहा।बगहा अनुमंडल और नगर क्षेत्रों में रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने भाइयों के कलाई पर (राखी) रक्षा सूत्र बांधकर रक्षा का संकल्प दिलाई। सुबह से ही भाई बहनों के घर जाने के लिए निकल पड़े। इस बार रक्षाबंधन का त्योहार सोमवार की दोपहर 1:32 बजे से 10:00 रात्रि तक ही था। लोगों ने सोमवार को सुबह भद्रा होने के कारण रक्षाबंधन का पर्व दोपहर 1:32 बजे से 10:00 बजे रात्रि के बीच मनाया। लोग सुबह से ही स्नान आदि के बाद तैयार हो कर रक्षाबंधन की तैयारी में लगे हुए थे। जैसे ही रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त शुरू हुआ वैसे ही बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने शुरू कर दी। राखी बांधने से पहले बहनों ने भाइयों का मुंह मीठा किया और तिलक लगाया। भाइयों ने बहनों की रक्षा का संकल्प लिया । बगहा नगर के बगहा बाजार,स्टेट बैंक चौराहा,स्टेशन रोड बाजार,पटखौली,गुदरी इत्यादि सहित आदि विभिन्न बाजारों में मिठाई की दुकानें की सुबह से ही सज गई हुई थी। रक्षाबंधन के दिन भी बहनों ने मिठाई और राखी दुकान पर जमकर खरीदारी जमकर की। बाइक से बहने भाई के घर गई। कहीं-कहीं भाइयों ने बहनों के घर जाकर राखी बँधवाया । रक्षाबंधन का पर्व से चहुओर धूमधाम से मनाया गया। बच्चों में भी रक्षाबंधन का त्यौहार को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। जहां बहनों ने अपने नन्हे नन्हे भाइयों को राखी बांधकर उपहार भी ली। सभी ने राखी बंधवाने के बाद घर में बने विभिन्न तरह के पकवान को स्वाद लिया।