मनुआपुल-रतवल-रजवटिया मार्ग का विस्तार गंडक के किनारे बगहा शहर होकर मंगलपुर तक करते हुए इस बांध को मरीन ड्राइव के रूप में विकसित करने को लेकर वाल्मीकिनगर सांसद ने मुख्यमंत्री से किये मांग।
मनुआपुल-रतवल-रजवटिया मार्ग का विस्तार गंडक के किनारे बगहा शहर होकर मंगलपुर तक करते हुए इस बांध को मरीन ड्राइव के रूप में विकसित करने को लेकर वाल्मीकिनगर सांसद ने मुख्यमंत्री से किये मांग।
बिहार डेस्क/भास्कर दिवाकर
बगहा। मनुआपुल-रतवल-रजवटिया मार्ग का विस्तार गंडक के किनारे बगहा शहर होकर मंगलपुर तक करते हुए इस बांध को मरीन ड्राइव के रूप में विकसित करने को लेकर वाल्मीकिनगर लोकसभा के सांसद सुनील कुमार ने मुख्यमंत्री,बिहार सरकार नीतीश कुमार को एक मांग पत्र सौंपा हैं। सांसद सुनील कुमार मुख्यमंत्री को दिए मांग पत्र में बताया कि पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया को योगापट्टी, धनहा व बगहा से जोड़ने वाली मनुआपुल-रतवल सड़क का विस्तार रजवटिया से आगे गंडक के किनारे-किनारे बगहा शहर होकर मंगलपुर तक करने से हमेशा के लिए बगहा को कटाव की समस्या से निजात मिल जाएगी। इसके साथ ही यह पटना के गंगा मरीन ड्राइव जितनी खूबसूरत सड़क हो जाएगी। बांध के रूप में इस सड़क के निर्माण से बगहा शहर के गंडक किनारे स्थित मुहल्लों को कटाव से भी बचाया जा सकेगा और इसके अलावा स्थानीय लोगों को नवलपुर-बेतिया के लिए एक खूबसूरत मरीन ड्राइव के रूप में वैकल्पिक मार्ग भी मिल जाएगा। इस बीच में रजवटिया व पुअर हाउस के बीच हरहा नदी पर एक छोटे पुल का भी निर्माण करना होगा। बगहा शहर में अक्सर होने वाले कटाव की समस्या को देखते हुए यह माँग जनहित में अत्यंत उपयोगी है। सांसद सुनील कुमार ने मुख्यमंत्री से मांग किया हैं की कि मनुआपुल-रतवल सड़क के अधूरे निर्माण कार्य को यथाशीघ्र पूरा कराते हुए इसका विस्तार रजवटिया से आगे गंडक किनारे-किनारे बाँध बनाते हुए बगहा होकर मंगलपुर तक कराने की स्वीकृति देने की कृपा की जाए।