06 अभियुक्त गिरफ्तार,वाहन जांच के दौरान 1,02,500 रूपये का लगाया गया जुर्माना।
06 अभियुक्त गिरफ्तार,वाहन जांच के दौरान 1,02,500 रूपये का लगाया गया जुर्माना।
बीते रात्रि में विभिन्न थाना क्षेत्रों में बगहा पुलिस द्वारा रोको-टोको अभियान किया गया तथा संदिग्ध व्यक्ति,वाहनों का किया गया विधिवत जांच।
हेलमेट न पहनने पर आप ट्रैफिक पुलिस को बहाने मार सकते है, यमराज को नहीं याद रखिये हेलमेट चालान बचाने के लिए नहीं, जिंदगी बचाने के लिए है।
बिहार डेस्क/भास्कर दिवाकर
बगहा।बगहा पुलिस जिला में विगत 24 घंटा में 06 अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है,कुल-08 वारंटो का निष्पादन किया गया है जिसमें जमानतीय 05 अजमानतीय 03 तथा कुर्की 01 है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक,बगहा सुशांत कुमार सरोज ने बुधवार को प्रेस रिलीज जारी करके दिया।उन्होंने बताया कि बगहा थाना,सेमरा थाना,रामनगर थाना,पिपरासी थाना द्वारा शराब के कांड, वारंट तथा अन्य कांड मामले 06 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।एसपी ने बताया कि बगहा पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु वाहन जॉच किया गया।जॉच के क्रम में यातायात थाना द्वारा-32,000, बगहा थाना द्वारा-25,000 रामनगर थाना द्वारा-22,000, चौतरवा थाना द्वारा-10,500, पटखौली थाना द्वारा-8,000, धनहों थाना द्वारा-5,000, इस प्रकार कुल-01,02,500 रूपये का जुर्माना लगाया गया।एसपी ने बताया कि अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए बगहा पुलिस का निरंतर अभियान जारी है,बीते रात्रि में विभिन्न थाना क्षेत्रों में बगहा पुलिस द्वारा रोको-टोको अभियान किया गया तथा संदिग्ध व्यक्ति,वाहनों का विधिवत जांच किया गया। बुधवार को एसपी, बगहा के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में कई जन सुनवाई की गई एवं परिवादियों के शिकायतों का निस्तारण हेतु संबन्धित थाना के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देशित किया गया।एसपी ने बगहा पुलिस जिला वासियों से अपील किया कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं।