65वीं वाहिनी एसएसबी बगहा ने चलाया स्वच्छता अभियान,विद्यालय परिसर में किया गया वृक्षारोपण।
65वीं वाहिनी एसएसबी बगहा ने चलाया स्वच्छता अभियान।
एक पेड़ मां के नाम” कार्यकम के तहत स्कूली बच्चों,शिक्षको एवं एसएसबी बलकर्मियों द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
बिहार डेस्क/भास्कर दिवाकर
बगहा। 65वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बगहा द्वारा नंदन सिंह मेहरा,कमांडेंट 65 वाहिनी के मार्गदर्शन में “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा के अंतर्गत आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय पटखौली बगहा 2 में स्कूली बच्चों एवं शिक्षको के साथ सयुक्त स्वच्छता अभियान चलाया गया साथ ही “एक पेड़ मां के नाम” कार्यकम के तहत स्कूली बच्चों,शिक्षको एवं एसएसबी बलकर्मियों द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया।इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य नंदकिशोर,लालबच्चन राम सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापक, उपनिरीक्षक (सामान्य) अलोकवी ए. लोहे,वाहिनी के बलकर्मी और छात्र उपस्थित थे