अंचलाधिकारी ने अंचलकर्मियों के साथ बैठक कर दिये कई आवश्यक दिशा-निर्देश
अंचलाधिकारी ने अंचलकर्मियों के साथ बैठक कर दिये कई आवश्यक दिशा-निर्देश
अवैध जमाबंदी को चिह्नित कर निरस्त्रीकरण का भेजें प्रस्ताव
बिहार डेस्क/भास्कर दिवाकर
बगहा। बगहा-दो अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी कुमार निखिल ने मंगलवार को सभी अंचलकर्मियों के साथ बैठक किया। बैठक में भू- मापी, आनलाइन दाखिल-खारिज, राजस्व वसूली, अवैध जमाबंदी, नीलाम, अभियान बसेरा, ऑपरेशन भूमि, दखल दहानी, भूमि अतिक्रमण आदि की समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में लंबित पाये गये मामलों के जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया गया साथ ही सीओ द्वारा सभी अंचल कर्मियों को कहा गया कि लंबित भू- मापी वादों का निष्पादन ऑनलाइन दाखिल-खारिज लोग इन में जांचोंपरांत एवं आपत्ति रहित आवेदनों का निष्पादन राजस्व वसूली, अवैध जमाबंदी को चिह्नित करना एवं निरस्तीकरण के लिए प्रस्ताव भेजना,भूमि विवाद,अतिक्रमण,बंदोबस्ती व लोक शिकायत निवारण से प्राप्त परिवाद पत्रों का निष्पादन करना ऑपरेशन भूमि दखल दहानी के मामलों का निष्पादन करना तथा जो मामले न्यायालय में लंबित है। उसका विस्तृत विवरण एवं स्थिति के साथ सूची कार्यालय को उपलब्ध करने का निर्देश दिया गया।