एसडीएम गौरव कुमार ने दिव्यांगजनों के बीच 26 इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल, 3 हियरिंग मशीन एवं 6 ब्लाइंड सेंसर स्टिक का किया वितरण, कहा- एक भी दिव्यांग योजना से नहीं रहेंगे वंचित।
एसडीएम ने दिव्यांगजनों के बीच 26 इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल,3 हियरिंग मशीन एवं 6 ब्लाइंड सेंसर स्टिक का किया वितरण,कहा- एक भी दिव्यांग योजना से नहीं रहेंगे वंचित।
बिहार डेस्क/ भास्कर दिवाकर
बगहा।मुख्यमंत्री संबल योजना अंतर्गत के बुनियाद केंद्र बगहा- 2 में गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी,बगहा गौरव कुमार के द्वारा 26 इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल, 3 हियरिंग मशीन एवं 6 ब्लाइंड सेंसर स्टिक का वितरण दिव्यांगजनों के बीच किया गया।कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी,बगहा गौरव कुमार रहे। वितरण कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक प.चम्पारण अरुण कुमार,सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पश्चिमी चंपारण बृजभूषण कुमार, बुनियाद केंद्र प्रबंधक डॉक्टर अस्मिता सीटू उपस्थिति में दिव्यांगजनों के बीच इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल,हियरिंग मशीन एवं ब्लाइंड सेंसर स्टिक आदि का वितरण किया गया।एसडीएम गौरव कुमार ने सभी दिव्यांगजनों को बधाई देते हुए कहा कि अगर वे किसी अन्य दिव्यांग को जानते हैं जो इसकी पात्रता रखते हैं तो उन्हें भी इसकी जानकारी दें।एसडीएम ने कहा कि बिहार सरकार दिव्यांगजनों को समाज के मुख्यधारा में लाने के लिए कार्य कर रही है,जिसे धरातल पर उतारा जा रहा है। मेरा प्रयास रहेगा कि सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओ से कोई भी दिव्यांगजन वंचित नही रहे।इस दौरान एसडीएम गौरव कुमार ने बुनियाद केन्द्र का निरीक्षण भी किये।