एसपी ने गुरूवार की रात्रि अचानक चौतरवा थाना का किया औचक निरीक्षण, ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस कर्मियो के बारे में ली विस्तृत जानकारी।
एसपी ने गुरूवार की रात्रि अचानक चौतरवा थाना का किया औचक निरीक्षण, ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस कर्मियो के बारे में ली विस्तृत जानकारी।
एसपी ने इस दौरान चौतरवा थाना के मालखाना,कंप्यूटर कक्ष और रिकॉर्ड का किया जांच।
बिहार डेस्क/ भास्कर दिवाकर
बगहा।पुलिस अधीक्षक,बगहा सुशांत कुमार सरोज ने गुरुवार की रात्रि बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान थाने में तैनात पुलिस पदाधिकारी और पुलिस कर्मियो के बारे जानकारी प्राप्त किये। बीते रात्रि में अचानक पहुंचे एसपी ने चौतरवा थाना के मालखाना,हवालात,कंप्यूटर कक्ष,रिकॉर्ड आदि का निरीक्षण कर थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।जानकारी लेने के दौरान एकत्र पुलिस कर्मियों से एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि पुलिस थाने में आने वाले फरियादियों की शिकायत को गंभीरता से सुना जाए।आवेदन का समय से निराकरण किया जाए।इसके अलावा पुलिस थाने में आने वाले किसी भी फरियादी को कोई भी असुविधा न हो।इसका पूरा ध्यान रखा जाए।उन्होंने थाने के लंबित मामलों के शीघ्र निराकरण करने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि चौतरवा थाना क्षेत्र में पुलिस गश्त व्यवस्था मजबूत करने,आमजन से आपसी समन्वय स्थापित करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिया।एसपी ने कहा कि देश के बॉर्डर की सुरक्षा का काम भारतीय सेना के जवान करते है,वहीं देश की आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन को सौंपी गई है।इसलिए सभी पुलिस पदाधिकारी,पुलिसकर्मी अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करते हुए आमजन की सुरक्षा के लिए लगातार कार्य करते रहे।उन्होंने कहा कि जब हम अच्छा काम करेंगे तो वह स्वतः ही आमजन हम सभी के बीच आएगा।उन्होंने कहा संवेदनशील मामलों का जल्द निपटारा हो।क्योंकि अगर ऐसे मामलों में देरी होती है तो अपराधियों का मनोबल बढ़ता है।एसपी ने थाने में दर्ज विभिन्न प्रकरणों की समीक्षा की तथा संबंधित बीट प्रभारी से स्थिति की जानकारी भी ली।एसपी ने चौतरवा थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि थाना क्षेत्र में वांछित अपराधियों व जुआ,सट्टा,अवैध शराब पर रोकथाम लगाने के लिए प्रभावी अभियान चलाया जाए।बदमाशों की अभियान चलाकर गिरफ्तारी की जाए।