गणेश महोत्सव के अवसर पर किया गया भंडारे का आयोजन
गणेश महोत्सव के अवसर पर किया गया भंडारे का आयोजन
चकलवंशी । ब्लाक सफीपुर क्षेत्र के रायपुर में गणेश महोत्सव के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया। आयोजक ने वैदिक मंत्रोच्चार से गणेश जी का पूजन किया। वहीं मेहमानों का स्वागत किया गया इस मौके पर पर भजन कीर्तन किया गया। भक्ति मय भजनों पर मौजूद श्रद्धालु झूम उठे।इस मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत रायपुर निवासी रुपन गौतम ने गणेश महोत्सव का आयोजन कराया। आचार्य ने वैदिक मंत्रोच्चार से
एक सप्ताह पूर्व मूर्ति स्थापित कराया। साप्ताहिक गणेश महोत्सव के अंतिम दिन भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में सैकडो की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। आये हुए मेहमानों को आयोजक ने अंग वस्त्र से सम्मानित किया। कार्यक्रम में भजन गायकों ने गणेश भजन कीर्तन से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर श्रीमती रुपरानी, दीपक गौतम, हीरालाल, वीरेन्द्र कुमार आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।