डैनमरवा गांव के समीप सोलर प्लांट के पास मसान नदी के कटाव से गिरा टावर पोल – कार्यपालक अभियंता
डैनमरवा गांव के समीप सोलर प्लांट के पास मसान नदी के कटाव से गिरा टावर पोल – कार्यपालक अभियंता
वैकल्पिक व्यवस्था के तहत विद्युत आपूर्ति बहाल, रोस्टर के हिसाब से मिलेगी बिजली – एसडीओं
बिहार डेस्क/ भास्कर दिवाकर
बगहा।मसान नदी में अचानक बाढ़ आ जाने से डैनमरवा गांव के समीप सोलर प्लांट के पास मसान नदी के कटाव से विधुत टावर पोल शनिवार की रात गिर गया है। हांलाकि पोल गिरने की सुचना पर रविवार की सुबह विधुत कार्यपालक अभियंता बगहा आलोक अमृतांशु के नेतृत्व में विभागीय एसडीओ अमित कुमार, कनीय अभियंता अखिलेश कुमार,डब्बलू महतों,संतोष कुमार,प्रियेश कुमार,कन्हैया गुप्ता सहित विधुत कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि तेज व मुसलाधार बारिश होने के वजह से मसान नदी में बाढ़ आ गई। तथा मसान नदी के कटाव से डैनमरवा गांव के समीप सोलर प्लांट के पास टावर पोल गिर गया। उन्होंने बताया कि वैकल्पिक व्यवस्था के तहत विधुत आपूर्ति बहाल कराई गई है। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि टावर पोल गिर जाने से बगहा एक प्रखंड के 24 पंचायत और बगहा दो के दो पंचायत प्रभावित रहेंगे। तथा रोस्टर के हिसाब से विधुत आपूर्ति होगी। विभागीय एसडीओ ने बताया कि आंशिक रुप से विधुत आपूर्ति प्रभावित रहेगा तथा रोटिसन से ही 26 पंचायत के लोगों को विद्युत मिलेगी। उन्होंने बताया कि टावर पोल को ठीक कराने के लिए विधुत कर्मियों की टीम कार्य शुरू कर दी है, तथा युद्धस्तर पर मरम्मती कार्य जारी है। विभागीय एसडीओ ने बताया कि टावर पोल गिरने से विधुत आपूर्ति में परेशानी बढी है। परंतु शीघ्र ही नियमित व सुचारू रुप से विद्युत आपूर्ति बहाल कराई जायेगी। गौरतलब हो कि मसान नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से नदी की उग्र रुप हो जाता है, तथा कटाव से विधुत टावर पोल गिर जा रहा है। जिससे विद्युत आपूर्ति की परेशानी बढ़ जाती है। मसान नदी के कटाव की समस्या के मद्देनजर विभागीय पदाधिकारी सजग व तत्पर हमेशा रहते हैं। ताकि लोगों को ससमय विद्युत आपूर्ति बहाल कराया जा सकें।