पुलिस के साथ झड़प मामले में 19 नामजद व 10 अज्ञात पर मामला दर्ज
पुलिस के साथ झड़प मामले में 19 नामजद व 10 अज्ञात पर मामला दर्ज
मुखिया पति समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल, अन्य की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी
Bihar desk/bhashkar diwakar
बगहा।बगहा पुलिस जिला अंतर्गत पटखौली थाना की पुलिस व रामपुर पंचायत के मुखिया पति तथा पुत्र के बीच सोमवार को हुई झड़प में पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के द्वारा मामले में 19 लोगों के विरुद्ध नामजद तथा 10 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने मुखिया पति शेषनाथ बीन, मुखिया पुत्र धीरज कुमार व नीरज कुमार, झक्कड़ बीन, बृजेश बीन, विजय बीन व अमरनाथ समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पटखौली थाना लगातार प्रयासरत है। जिसमें लौकरिया थाना की पुलिस भी सहयोग कर रही है।एसपी सुशांत कुमार सरोज ने मामले पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए बताया कि मुखिया पति समेत आठ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं मुखिया की कुंडली खंगालीं जा रही है। उन्होंने बताया की मुखिया अगर किसी केस में जमानत पर है तो उनका जमानत रद्द करने के लिए न्यायालय से अनुरोध किया जाएगा।