बगहा नगर परिषद के द्वारा मानव श्रृंखला का किया गया आयोजन
बगहा नगर परिषद के द्वारा मानव श्रृंखला का किया गया आयोजन।
बिहार डेस्क/भास्कर दिवाकर
बगहा।बगहा नगर परिषद बोर्ड की बैठक के बाद बगहा विधायक राम सिंह के अगुवाई में मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर कार्यपालक पदाधिकारी सरोज कुमार बैठा ने बताया की स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत 2 अक्टूबर, 2014 को हुई थी। इस अभियान का मकसद आस- पास की सफाई करना, पौधा लगाना, कचरा मुक्त वातावरण बनाना, और शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराना है। इस अभियान के लिए राजकोट, गुजरात की भाग्यश्री शेठ ने ‘एक कदम स्वच्छता की ओर’ टैगलाइन दी थी। स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता ही सेवा कैंपेन 14 सितंबर से एक अक्टूबर 2024 एवं स्वच्छ भारत दिवस 2 अक्टूबर का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष का थीम स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता रखा गया है। इस कार्यक्रम को मुख्य रूप से तीन भागों में बांटा गया है, स्वच्छता की भागीदारी, श्रमदान के माध्यम से सैपर्न स्वच्छता, सफाई मित्र, सुरक्षित शिविर,स्वच्छता की भागीदारी के अंतर्गत नगर परिषद बगहा में स्वच्छता पदाधिकारी द्वारा स्वच्छता शपथ दिलवाया गया। मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता की जानकारी का प्रचार प्रसार किया गया। सेल्फी प्वाइंट तथा आरआरआर सेंटर का निर्माण किया गया।मौके पर नप सभापति पुष्पा गुप्ता,उपसभापति रश्मि रंजन,लोक स्वच्छता पदाधिकारी अब्दुल बांकी,सभापति प्रतिनिधि पप्पू गुप्ता,उपसभापति प्रतिनिधि रवि गुप्ता,भाजपा नेता ऋतु जयसवाल,जदयू नेता दयाशंकर सिंह, वार्ड पार्षद पप्पू राव समेत तमाम वार्ड पार्षद व गणमान्य लोग उपस्थित थे।