बगहा विद्युत विभाग में धूमधाम से मनाया गया विश्वकर्मा पूजा,आदिशिल्पी का हुआ पूजन,विश्वकर्मा पूजा की एक-दूसरे को दी बधाई।
बगहा विद्युत विभाग में धूमधाम से मनाया गया विश्वकर्मा पूजा,आदिशिल्पी का हुआ पूजन,विश्वकर्मा पूजा की एक-दूसरे को दी बधाई।
बगहा विद्युत विभाग में विश्वकर्मा पूजा हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया।
विश्वकर्मा पूजा:आदिशिल्पी का पूजा कर 33/11 शक्ति विद्युत उपकेंद्र,बगहा की तरक्की की कामना की गई।
बिहार डेस्क/भास्कर दिवाकर
बगहा।बगहा नगर के गांधीनगर स्थित 33/11 शक्ति विद्युत उपकेंद्र परिसर में मंगलवार को भगवान विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम से मनाई गई।बगहा विद्युत विभाग के विद्युत कार्यपालक अभियंता आलोक अमृतांशु,विद्युत सहायक अभियुक्त अभियंता, तथा कनीय अभियंता शशिभूषण कुमार,कार्यपालक सहायक विपिन राय सहित अधिकारियों व कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा- अर्चना मंत्रोच्चारण और पूरे विधि विधान के साथ किया।विद्युत विभाग के सभी अधिकारी,कर्मचारी और कामगारों ने पूजा-अर्चना कर विद्युत उत्पादन लक्ष्य पूरा होने के साथ ही क्षेत्र की सुख-समृद्धि और संपन्नता की कामना की साथ ही देश की तरक्की के लिए कामना की। विद्युत विभाग में बने पंडाल में प्रतिमा स्थापना के साथ ही विभिन्न मशीनों और उपकरणों की पूजा अर्चना कर भंडारा में प्रसाद वितरित किया गया।मौके पर जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय, वरीय समाहर्ता,अनुमंडल पदाधिकारी,बगहा गौरव कुमार,बगहा विधायक राम सिंह, सभापति प्रतिनिधि पप्पू गुप्ता पूर्व उपसभापति जितेंद्र राव सहित अन्य गणमान्य पावरग्रिड पहुंच कर भगवान विश्वकर्मा जी का आशीर्वाद लिया और प्रसाद ग्रहण किये। भंडारे में क्षेत्र के आस पास के लोगों के अलावे अतिथियों व गणमान्यों ने प्रसाद ग्रहण किया और एक दूसरे को विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं दी। विद्युत कार्यपालक अभियंता आलोक अमृतांशु ने बताया कि हिन्दू धार्मिक मान्यताओं और ग्रंथों के अनुसार निर्माण एवं सृजन का देवता भगवान विश्वकर्मा जी को माना गया है।ऐसा माना जाता है कि सोने की लंका का निर्माण इन्होंने ही किया था।भारतीय संस्कृति और पुराणों में भगवान विश्वकर्मा को यंत्रों का अधिष्ठाता और देवता माना गया हैइसलिए इन्हें देवताओं का अभियंता और देवताओं का शिल्पकार जैसे नामों से जाना जाता है।इस अवसर विधि विधान से भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा अर्चना कर विद्युत उत्पादन और भी बेहतर करने के साथ ही क्षेत्र की सुख-समृद्धि और संपन्नता की कामना की गई।मौके पर संजय शर्मा,गौरव कुमार,देवेंद्र कुमार,बिपिन कुमार,बुद्धदेव दास,अशोक कुमार आदि कर्मी मौजूद रहे।
Edit