राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए ध्यान दे बिहार सरकार… एपी पाठक
राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए ध्यान दे बिहार सरकार… एपी पाठक
बिहार डेस्क/निज संवाददाता
बगहा।राज्य में युवाओं को रोजगार और आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए उधमियों को आमंत्रित करने और निवेश को बढ़ावा देने की जरूरत हैं।चूंकि राज्य के शहरी क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे की विकास की जरूरत है इसलिए निवेश की भी जरूरत है।और यह तभी संभव होगा जब बिहार सरकार और उसका तंत्र पुरे मनोयोग से इस विषय पर काम करेगा।आज इंजीनियरिंग,आईटी और अन्य बहुत सेक्टर में बिहार में कुशल युवाओं और मजदूरों की एक बड़ी फौज खड़ी है और उनको रोजगार की सख्त जरूरत है।चूंकि आज अभियांत्रिकी और बुनियादी ढांचे के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा दिवस के उपरांत मेरा मानना है कि ये बिहार सरकार के लिए एक प्रेरणा का श्रोत होगा आज ताकि आज से बिहार सरकार बिहार के स्वर्णिम विकास को ध्यान में रखकर काम करना शुरू करें तो बिहार बेहतर और विकसित होगा और यह तभी संभव होगा जब बिहार में निवेश बढ़ेगा और सभी को रोजगार मिलेगा।उपयुक्त बातें भूतपूर्व एडीजी भारत सरकार तथा बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक एपी पाठक ने कहा।आपको ज्ञात हो कि समाजसेवी एपी पाठक पिछले डेढ़ दशकों से अधिक समय से अपने चंपारण और बिहार की सेवा करते आ रहे है।इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में उन्होंने चंपारण के एनएच27B, नाबार्ड द्वारा पुल और पुलियों का निर्माण, आरओबी तथा कई सारी शिक्षण संस्थाओं को खुलवाने और उनको सरकारी अनुदान अथवा मान्यता दिलवाने में महती भूमिका अदा किया।उन्होंने हजारों युवाओं को नामांकन अथवा रोजगार में सीधे व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग दिया।एपी पाठक ने चंपारण विकास हेतु “चंपारण चरन “कार्यक्रम के तहत चंपारण विकास की हर पहलुओं को लेकर साथ चलते है और चंपारण भ्रमण करते रहते हैं।