Best News StoryEducationMobile PhonesWorldझमाझम ख़बरदेश दुनिया
शिक्षक सुनिल साहित्य सम्मान से सम्मानित
शिक्षक सुनिल साहित्य सम्मान से सम्मानित
हिंदी दिवस पर मिशन एजुकेशन द नेशन मेकर ने किया सम्मानित
बिहार डेस्क/भास्कर दिवाकर
बगहा।अपनी रचना के माध्यम से साहित्य के क्षेत्र में सराहनीय कार्य को लेकर ‘मिशन एजुकेशन द नेशन मेकर’ के संस्थापक नीरज नयन आनंद ने स्थानीय शिक्षक सुनिल कुमार को साहित्य सम्मान से सम्मानित किया है।
उक्त सूचना शिक्षक सुनिल कुमार ने दिया और कहा कि मिशन एजुकेशन शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है। शिक्षक राष्ट्र के निर्माण में अपना भरपूर योगदान दे रहें हैं। यह सम्मान पाना मेरे लिए गर्व की बात है। शिक्षा प्रेमी जय प्रकाश प्रकाश, अविनाश कुमार पाण्डेय, शिक्षक तीरेन्द्र राम, पिंटू कुमार, शैलेश पासवान आदि ने शिक्षक सुनिल को बधाई दिया है।