Best News Story
गांधी जयंती के उपलक्ष्य में साफ सफाई अभियान चलाया गया
*गांधी जयंती के उपलक्ष्य में साफ सफाई अभियान चलाया गया*
*दैनिक पब्लिक पावर & सूर्य न्यूज़ 24 हरदोई*
*ब्लॉक संवाददाता सुनील कुमार*
हरदोई जिले विकास खण्ड बेंहदर के अंतर्गत आने
वाले ग्राम पंचायत बिरौली में आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष्य में मेरा भारत स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत में बुद्ध अंबेडकर पार्क में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कमेटी अध्यक्ष संतोष कुमार संगठन मंत्री सुनील कुमार वर्मा रविंद्र कुमार करन गौतम राकेश गौतम सुरेंद्र कुमार गौतम दिनेश कुमार पांडे सोनेलाल कनौजिया रामलाल गोविंद बेचेलाल गौतम उमेश वर्मा नाजिर अली व आसिम अली उपस्थित होकर साफ सफाई अभियान किया और बैग भी बांटे गए और बताया गया कि आप लोग पालीथीन का उपयोग न करें