चार पंचायत के वार्ड सदस्यों को मिला एक दिवसीय प्रशिक्षण, वार्ड सदस्यों को पंचायत सचिवों ने दिया विस्तृत प्रशिक्षण।
चार पंचायत के वार्ड सदस्यों को मिला एक दिवसीय प्रशिक्षण, वार्ड सदस्यों को पंचायत सचिवों ने दिया विस्तृत प्रशिक्षण।
बिहार डेस्क/ भास्कर दिवाकर
बगहा।पंचायतीराज विभाग की ओर से आयोजित बगहा एक प्रखंड के सभागार भवन में सोमवार को एक दिवसीय गैर-आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अनिल कुमार एवं पंचायत सचिव सह प्रशिक्षक अंकित कुमार,सौगंध कुमार और कार्यपालक सहायक खुशबू कुमारी के द्वारा बगहा एक प्रखंड के चार पंचायत हरदी नदवा,रायबारी महुआ, बसवरिया,चंद्रपुर रतवल पंचायत के वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में सभी वार्ड सदस्यों को बिहार पंचायती राज अधिनियम 2006 के सभी धारा एवं एक्ट को विस्तृत रूप से बताया गया साथ ही साथ ग्राम सभा,वार्ड सभा,अस्थाई समिति,निगरानी समिति के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी साथ ही साथ वार्ड सदस्य के अधिकार एवं कर्तव्य का भी बोध कराया गया। प्रशिक्षण दे रहे पंचायत सचिव अंकित कुमार, सौगंध कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रतिदिन चार पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों को रिफ्रेशर ट्रेनिंग दिए जा रहे हैं। इससे पूर्व भी जब यह सभी वार्ड सदस्य चुन करके आये थे तो उस समय भी इनको पंचायत के अधिकार और कर्तव्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी थी, लेकिन पुनः दोबारा इस प्रशिक्षण को रिपीट किया गया, ताकि इतने लंबे समय में वार्ड सदस्य भूल गए होंगे तो अब पुन: जानकारी हो गई हैं और अब यह पंचायत में एवं अपने वार्ड में बेहतर कार्य बिहार पंचायती राज अधिनियम के तहत करेंगे साथ ही साथ वार्ड सदस्यों के द्वारा अपने वार्ड के संचालन में जो परेशानी आ रही थी उन सभी परेशानियां को भी उनके द्वारा रखा गया, इसका भी जवाब प्रशिक्षक के द्वारा दिया गया। उन्होनें बताया कि प्रशिक्षण के अंतिम दिन मझौवा, भैसही पाडरखाप, सिसवा बंसतपुर,इंग्लिशिया पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा।मौके पर वार्ड सदस्यों में हीरालाल यादव,मीना देवी,शिवम राम,मनोज चौधरी, संतरा देवी, रमजान मियां सहित तमाम वार्ड सदस्य उपस्थित रहें।