
महाराजा बिजली पासी के जन्मोत्सव पर भगवंत नगर से चिलौली तक निकाली गई ऐतिहासिक रैली
रिपोर्टर -शुभम कुमार
उन्नाव- विकासखंड सुमेरपुर के विधानसभा166 भगवंत नगर से चिलौली तक महाराजा बिजली पासी के जन्मोत्सव पर निकली गई भव्य रैली यह रैली भगवंत नगर से चलकर मुड़ियन खेड़ा पहुंची जहां पर संगन खेड़ा प्रधान गोविंद जी ने रैली का स्वागत वह सम्मान किया उसके बाद ऊचगांव में रैली का सम्मान बक्सर प्रधान रामबदन पासी जी ने रैली का माल्यार्पण कर स्वागत व सम्मान किया उसके बाद रैली बारा पहुंची जहां पर जयराम पासी जी ने रैली का स्वागत व सम्मान किया उसके बाद रैली टेढ़ा पहुंची जहां पर बीघापुर ब्लॉक प्रमुख पवन पासी जी द्वारा रैली का स्वागत व सम्मान किया गया उसके बाद रैली चिलौली पहुंची जहां पर रैली का समापन होना था वहीं पर रैली का सम्मान संजय पासी मुकेश पासी रजनीश पासी वह पूरा पासी समाज मौजूद थाl
रैली की अगुवाई कर रहे अध्यक्ष रामबाबू पासी उपाध्यक्ष अमित रावत महासचिव जगमोहन पासी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मनोज पासी राष्ट्रीय प्रचारक सुनीत पासी बक्सर प्रधान रामबदन पासी युवा नेता शुभम रावत वह पूरा पासी समाज उपस्थित था जहां पर रैली में करीब हजारों लोगों की भीड़ देखने को मिली।