नए साल में लगभग 2 सप्ताह तक होगी भयानक ठंड,बारिश की भी संभावना
उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में चलेगीं तूफानी सर्द हवाएं

नए साल में लगभग २ सप्ताह तक होगी भयानक ठंड,बारिश की भी संभावना
उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में चलेगीं तूफानी सर्द हवाएं
Weather update : नए वर्ष के शुभारम्भ से ही कड़ाके कि सर्दी होगी अनुमान है कि जनवरी के 2 सप्ताह में पहाड़ों पर पश्चिमी विछोभ आने के कारण तापमान में तेजी से गिरावट आयेगी I इसके बाद देश के लगभग तीन चौथाई हिस्से में जमकर सर्द हवाओं का विस्तार होगा जिसके चपेट में जम्मू कश्मीर से लेकर पंजाब,हरियाणा,दिल्ली,बिहार – झारखण्ड तक आयेगा और अत्यधिक गलन बढेगी I तेलंगाना – महाराष्ट्र तक भी इस गलन का असर देखा जा सकता है I इसी दौरान बंगाल की खाड़ी में भी निम्न दबाव का क्षेत्र बनेगा जिसके कारण कहीं – कहीं बारिश होने की भी आशंका मौसम विभाग ने जताई है I
मौसम से सम्बंधित संस्था स्काइमेट ने बताया है कि पहली जनवरी से 6 जनवरी के मध्य उत्तर के पहाड़ों पर लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ के आने की प्रबल संभावना है I इसके चलते पहाड़ों पर तीन से छह जनवरी के मध्य भारी बर्फ़बारी होने की संभावना है I इसके पहले तीन दिनों तक बारिश के असर से उत्तर भारत के राज्यों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है ,पंजाब ,हरियाणा ,दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कोहरे का असर भी रहेगा ,किन्तु एक दो दिनों में जैसे ही हवा तेज होगी वैसे ही कोहरा छट जायेगा I मौसम साफ होगा और धुप निकलेगी I इसके चलते दो एवं तीन जनवरी के मध्य मैदानी इलाकों में तापमान बढ़ सकता है I मगर पश्चिमी विक्षोभ का असर पड़ते ही तीन चार जनवरी की रात से ही तापमान गिरने लगेगा I इसी दौरान पहाड़ियों की तलहटी क्षेत्रों में भी जमकर बर्फ़बारी होगी I जिसके कारण तीन से छह जनवरी के बीच हिमाचल और उत्तराखंड में भी बर्फ़बारी की संभावना है I कुल्लू ,मनाली,शिमला,में भी बर्फ़बारी की सम्भवना के संकेत है I जिसका असर नीचे के इलाकों जैसे हरिद्वार के ऋषिकेश तक देखा जा सकता है I ऋषिकेश में बर्फ़बारी नहीं होगी लेकिन बारिश होने की संभावना है I
अगले हप्ते में हवाओं में ठंडक बढ़ने के कारण पंजाब ,हरियाणा एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रात में पाला गिरने के आसार है, किन्तु दिन में धुप निकलेगी तथा कुछ क्षेत्रों में कोहरा छा सकता है I
पाकिस्तानी ने अपनी मां की करवा दी दूसरी शादी , जीता लोगों का दिल इन्टरनेट पर हो गया वायरल
बिहार व् झारखण्ड में भी सर्द हवाएं चलेंगी , मध्य प्रदेश एवं छत्तीशगढ़ में मौसम साफ रहेगा I धुप निकलेगी,मगर सर्द हवाएं चलती रहेगी I इस वर्ष के हिमपात का असर तेलंगाना और महाराष्ट्र तक देखा जा सकता है I मुंबई में भी तापमान गिरेगा ,आम तौर पर पहाड़ों पर बर्फ़बारी होती है तो उसका असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलत़ा है इस बार की बर्फ़बारी के बाद न्यूनतम तापमान में भी बृद्धि हो सकती है क्योंकि हवाओं की दिशा में परिवर्तन होगा I