08 जनवरी को 65वीं वाहिनी एसएसबी के प्रांगण में खेला जाएगा विजेता टीमों के मध्य सेमीफाइनल तथा फाइनल मुकाबला।
08 जनवरी को 65वीं वाहिनी एसएसबी के प्रांगण में खेला जाएगा विजेता टीमों के मध्य सेमीफाइनल तथा फाइनल मुकाबला।

65वीं वाहिनीं एसएसबी बगहा द्वारा दो दिवसीय शहीद विवेक कुमार वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।
08 जनवरी को 65वीं वाहिनी एसएसबी के प्रांगण में खेला जाएगा विजेता टीमों के मध्य सेमीफाइनल तथा फाइनल मुकाबला।
Suryanews24
बगहा। 65वीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल बगहा द्वारा वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट कोजा राम लोमरोड़ के मार्गदर्शन में नागरिक कल्याणकारी कार्यक्रम के अंतर्गत शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के विकास के प्रति जागरूकता हेतु सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं, स्थानीय पुलिस प्रशासन,ए.पी.एफ नेपाल और सशस्त्र सीमा बल की 21वीं तथा 65वीं वाहिनी के बल कार्मिकों के मध्य दो दिवसीय शहीद विवेक कुमार वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को 65वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बेतिया सीमांत प्रशिक्षण केंद्र बगहा के प्रांगण में किया गया।शहीद विवेक कुमार का जन्म 12 अक्टूबर 1987 को बिहार के बक्सर जिले के सिमरीधान गाँव में हुआ था । ये 41वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल में 2007 से सेवारत थे जो नक्सल विरोधी गतिविधियों क रोकने के लिए छतीसगढ़ में तैनात थी । छतीसगढ़ में ड्यूटी के दौरान नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गये और सदा के लिए इतिहास के पन्नो में अमर हो गए।इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ श एस. सुब्रमण्यम उप-महानिरीक्षक क्षेत्रक मुख्यालय बेतिया एवं उपस्थित अन्य अतिथियों द्वारा शहीद विवेक कुमार को पुष्पांजलि अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। 07 जनवरी मंगलवार को खेले गए बेस्ट ऑफ़ थ्री के पहले मुकाबले में गर्दी दोन ने बगहा पुलिस को हराया, दुसरे मुकाबले में ए.पी.एफ. नेपाल ने 21वीं वाहिनी स.सी.बल बगहा को, तीसरे मुकाबले में 65 वाहिनी स.सी.बल बेतिया ने मटेरिया को तथा अंतिम चौथे मुकाबले में हरनाटांड़ ने परसौनी को हराया। इस प्रतियोगिता के विजेता टीमों के मध्य सेमीफाइनल तथा फाइनल मुकाबला 08 जनवरी को 65 वाहिनी स.सी.बल बेतिया के प्रांगण में खेला जाएगा।इस आयोजन के दौरान एस. सुब्रमण्यम उप-महानिरीक्षक क्षेत्रक मुख्यालय बेतिया,तपेश्वर संबित राउत कमान्डेंट 21वीं वाहिनी स.सी.बल बगहा, कोजा राम लोमरोड़ कार्यवाहक कमांडेंट 65वीं वाहिनी स.सी.बल बेतिया,शम्भू कोटवाल डी.एस.पी. ए.पी.एफ. नेपाल,अभिषेक सुहाने उप-कमांडेंट, कुमार देवेन्द्र,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगहा, सभापति प्रतिनिधि पप्पू गुप्ता, उपसभापति प्रतिनिधि रवि गुप्ता, सनफ्लावर चिल्ड्रेन्स एकेडमी पटखौली तथा महर्षि वाल्मीकि कॉलेज बगहा के शिक्षक तथा विद्यार्थी,ग्राम गर्दी दोन,परसौनी,हरनाटांड और मटेरिया के युवा, प्रतिभागी खिलाड़ी एवं बड़ी संख्या में बल कार्मिक उपस्थित थे।