आगामी 15 जनवरी को बगहा में एनडीए जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर तैयार की गई रणनीति,
एनडीए नेतागणों और कार्यकर्ताओं को सौंपा गया दायित्व।
आगामी 15 जनवरी को बगहा में एनडीए जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर तैयार की गई रणनीति, एनडीए नेताओं और कार्यकर्ताओं को सौंपा गया दायित्व।
15 जनवरी को एनडीए की एकजुटता का होगा भव्य प्रदर्शन।
भास्कर/सोमेश।बगहा।आगामी 15 जनवरी से शुरू हो रहे ‘एनडीए जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर शनिवार को बगहा नगर के बबुई टोला के खेल मैदान में तैयारियों की रणनीति बनाई गई।इस दौरान बगहा विधायक राम सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष अचिंत्य कुमार लल्ला,कार्यक्रम प्रभारी केशव चौबे,रितू जयसवाल,सोमेश पांडेय,मनोज सिंह,सतीश वर्मा सहित तमाम एनडीए नेतागण मौजूद रहे। बगहा विधायक राम सिंह एवं भाजपा जिलाध्यक्ष अचिंत्य कुमार लल्ला ने कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर ‘एनडीए के कार्यकर्ताओं को विभिन्न दायित्वों को सौंपते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए।कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर किसी प्रकार लापरवाही या भूल नहीं होनी चाहिए। समय रहते सारी तैयारियां करना सुनिश्चित करेंगे।बगहा विधायक राम सिंह ने कहा कि आगामी 15 जनवरी को एनडीए जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल और एनडीए घटक दल के सभी प्रदेश अध्यक्ष शामिल होंगे।इस दौरान एनडीए गठबंधन को सबसे निचली इकाई तक मजबूती प्रदान करने का कार्य किया जाएगा और 15 जनवरी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा,लोजपा प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी,हम प्रदेश अध्यक्ष डाॅ अनिल कुमार,आरएलएम प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी, संयुक्त रूप से मिशन-2025 का शंखनाद करेंगे।वही जिलाध्यक्ष ने इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में एनडीए के नेतागण और कार्यकर्तागण को भाग लेने के लिए आवाह्न करते हुए बताया कि एनडीए के कार्यकर्तागण इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित हैं। बगहा हमारी एनडीए की एकजुटता का भव्य प्रदर्शन करेगी।मौके पर ओमनिधि वत्स,चन्द्रशेखर पाण्डेय,चन्द्रभूषण सिंह,नागेन्द्र साहनी, अमरेश श्रीवास्तव,धन्नजय यादव,सुजीत सिंह,प्रमोद प्रसाद,रविन्द्र यादव,बद्री प्रसाद सहित तमाम नेतागण एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।