Best News StoryFeaturedMake it ModernNew LookPolice Good WorkReviewsदेश दुनिया
Trending

बगहा एसपी ने गणतंत्र दिवस परेड पूर्वाभ्यास का किया निरीक्षण,दिए कई आवश्यक निर्देश।

26 जनवरी को बगहा के विमल बाबू खेल मैदान में पुलिस अधीक्षक,बगहा सुशांत कुमार सरोज झंडोतोलन करेंगे

बगहा एसपी ने गणतंत्र दिवस परेड पूर्वाभ्यास का किया निरीक्षण,दिए कई आवश्यक निर्देश।

एसपी, बगहा द्वारा विमल बाबू मैदान बगहा मे हो रहे गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल का किया गया निरीक्षण।

 

बिहार डेस्क,बगहा। गणतंत्र दिवस समारोह में होने वाले परेड को लेकर पुलिस कर्मियों की ओर से परेड का पूर्वाभ्यास किया गया। बगहा के विमल बाबू खेल मैदान में पुलिस अधीक्षक,बगहा सुशांत कुमार सरोज झंडोतोलन करेंगे।।जिसको लेकर परेड का पूर्वाभ्यास किया जा रहा है।शुक्रवार की सुबह एसपी बगहा सुशांत कुमार सरोज द्वारा विमल बाबू खेल मैदान में चल रहे गणतंत्र दिवस परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया गया।इस दौरान एसपी ने पूर्वाभ्यास में शामिल पुलिस पदाधिकारी,पुलिसकर्मी समेत विद्यालय के बच्चों से परेड पूर्वाभ्यास संबधित जानकारी लिये एवं परेड को लेकर पुलिस पदाधिकारियो सहित अन्य सभी को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि परेड में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह अनुमंडलीय खेल मैदान में होगा। वहीं विमल बाबू खेल मैदान में एसपी झंडोत्तोलन करेंगे।एसडीपीओ इस दौरान परेड में शामिल जवानों को निर्धारित समय पर पहुंचकर परेड के साथ तिरंगे को सलामी देने के लिए मुस्तैद रहने के निर्देश दिया। मौके पर एसडीपीओ कुमार देवेंद्र मुख्यालय डीएसपी,सार्जेंट मेजर एवं तमाम पुलिस पदाधिकारी, पुलिसकर्मी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!