
ग्राम प्रधान व मेट ने हड़पी मजदूरी नोटिस जारी।
सूर्या न्यूज़ 24 रिपोर्टर हरिओम
उन्नाव : सफीपुर उन्नाव विकासखंड की ग्राम पंचायत पीखी में पंचायत भवन निर्माण में बड़ा घोटाला सामने आया है। ग्राम प्रधान हसीबुद्दीन और मेट वसीक अहमद ने मजदूरी और मिट्टी भरान की 9.19 लाख रुपए की राशि को अपने खातों में स्थानांतरित कर लिया। यह मामला तब सामने आया जब गांव के मेराज नामक व्यक्ति ने शिकायत की।जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी और आरईडी फतेहपुर चौरासी के अवर अभियंता की टीम ने जांच की। जांच में पाया गया कि कुल 9,19,082 रुपए में से प्रधान ने 7,60,024 रुपए और मेट ने 1,59,058 रुपए अपने खातों में डाल लिए। यह रकम पंचायत भवन निर्माण में मजदूरी और मिट्टी भरान के लिए आवंटित की गई थी।डीएम गौरांग राठी ने प्रधान को 15 दिन का कारण बताओ नोटिस जारी किया है। असंतोषजनक जवाब मिलने पर प्रधान के अधिकार सीज किए जा सकते हैं। इसके अलावा तत्कालीन सचिव गंगाबक्स भारती और वर्तमान ग्राम विकास अधिकारी की भूमिका की भी जांच चल रही है। जिला विकास अधिकारी को दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।