Best News StoryBusinessJhansiNew LookPolicticsझमाझम ख़बरटेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दुनियादेशदेश दुनियाधर्म

झाँसी जिले सहित देशभर के 50 हजार से अधिक गाँव में 65 लाख प्रापटीॅ कार्डो का हुआ वितरण

झाँसी : प्रधानमंत्री द्वारा स्वामित्व योजना के अंतर्गत झाँसी जिले सहित देशभर के 50 हजार से अधिक गाँव में 65 लाख प्रापटीॅ कार्डो का हुआ वितरण एवं लाभार्थियों से किया संवाद----

झाँसी : प्रधानमंत्री द्वारा स्वामित्व योजना के अंतर्गत झाँसी जिले सहित देशभर के 50 हजार से अधिक गाँव में 65 लाख प्रापटीॅ कार्डो का हुआ वितरण एवं लाभार्थियों से किया संवाद—-

आज भारत के प्रधानमंत्री-नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वामित्व योजना की अंतर्गत आज देशभर के 65 लाख भू-स्वामियों को सम्पत्ति कार्ड (घरौनी) का वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ….
कार्यक्रम में स्वामित्व योजना के लाभार्थियों से प्रधानमंत्री ने संवाद किया और योजना से मिले लाभों पर विस्तृत चर्चा करते हुए लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि पीढ़ियों से जिन संपत्ति पर रह रहे थे,उनके कोई दस्तावेज नहीं थे,प्रॉपर्टी कार्ड मिलने से जमीनी विवाद खत्म हुए हैं और अपनी जमीन और घर पर मालिकाना हक मिला।हमारे जीवन में अभूतपूर्व बदलाव आया है, ग्रामीण क्षेत्रों में जमीनी विवादों से काफी हद तक मुक्ति मिली है। इस प्रॉपर्टी कार्ड से घर का मालिकाना हक मिला,लोन लेकर रोजगार शुरू किया,गरीब परिवारों को समृद्धि मिली, स्वरोजगार का साधन मिला, कृषि में आय बढ़ी। इसके साथ ही स्वयं सहायता समूहों से जोड़कर महिलाओं को सशक्त बनाया गया….
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का दिन देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।आज देश के लाखों लाभार्थी इस कार्यक्रम से जुड़े हैं, यह अपने आप में बहुत बड़ा कार्यक्रम है।आज से 05 वर्ष पहले स्वामित्व योजना की शुरुआत की गई थी ताकि लोगों को उनकी संपत्ति का कानूनी हक मिल सके।बीते 05 वर्ष में लगभग 01.5 करोड़ लोगों को सम्पत्ति कार्ड (घरौनी) वितरित की गई है।आज देश के 50 हजार गांवों के 65 लाख से अधिक प्रॉपर्टी कार्ड वितरित किए जा रहे हैं….
उन्होंने स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि स्वामित्व योजना को मात्र घर का दस्तावेज न माने बल्कि इसे अपनी प्रगति का रास्ता बनाएं।हम सबका विकास और सबका विश्वाश चाहते है….
उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि पूर्व में अधिकांश लोगों के पास उनकी संपत्ति का मालिकाना हक नहीं था,स्वरोजगार व अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए दस्तावेज न होने के कारण बैंक से लोन लेना मुश्किल होता था,इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए सरकार ने सकारत्मक कदम उठाया और स्वामित्व योजना की शुरुआत की।देश के गांव-गांव में ड्रोन से मैपिंग कराई गई और लैंड रिकॉर्ड बनाया गया, जिसका परिणाम है कि आज हर व्यक्ति को उसकी संपत्ति का अधिकार मिला। प्रॉपर्टी राइट मिलने से न्यायालयों में लंबित जमीनी विवादों को खत्म किया गया, अवैध कब्जों से मुक्ति मिली और गरीब असहाय व्यक्तियों का जीवन खुशहाल हुआ। इसके साथ ही आपदा की स्थिति में उचित क्षतिपूर्ति मिलने में आसानी होगी….
लखनऊ में मुख्यमंत्री-योगी आदित्यनाथ जी द्वारा अपने हाथों से लोगों को घरौनी वितरित किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी के पास घरौनी आ आने के पश्चात आबादी क्षेत्र के विवाद स्वत: समाप्त हो जाएंगे। वर्चुअल माध्यम से प्रदेश स्तरीय घरौनी वितरण कार्यक्रम को लोक भवन लखनऊ से संबोधित करते हुए उन्होंने घरौनी योजना के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि प्रदेश में कुल 01 करोड़ से अधिक घरौनी वितरण किया जा चुका है तथा आज 45 लाख 35 हजार घरौनी वितरण किया जा रहा है।
माननीय मुंख्यमंत्री जी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए भू-रिकॉर्ड का डिजिटाइजेशन निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया। उन्होंने कहा कि लोगों की भूलेख का डिजिटाइजेशन हो जाने पर भूमि विवाद की संभावना ख़त्म हो गई है। उन्होंने कहा कि घरौनी प्राप्त होने के पश्चात लाभार्थी बैंक से भी ऋण लेकर अपने रोजगार को आगे बढ़ा सकता है या अन्य कोई रोजगार कर सकता है।
जनपद झांसी में कार्यक्रम का सजीव प्रसारण पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में विभिन्न जनप्रतिनिधियों सहित लाभार्थियों ने देखा एवं प्रधानमंत्री-नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री-योगी आदित्यनाथ के उद्बोधन को सुना….
पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद (झाँसी- ललितपुर)-अनुराग शर्मा ने कहा कि स्वामित्व योजना माननीय प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता,संवेदनशीलता और हर एक गरीब के जीवन में परिवर्तन लाए जाने की स्कीम है।इस योजना के माध्यम से किसी व्यक्ति को घर के संबंध में विवादों का सामना नहीं करना पड़ेगा उन्होंने लोगों को बताया कि जिस प्रकार से खेतों का वैधानिक अभिलेख खतौनी है उसी प्रकार घर का वैधानिक अभिलेख घरौनी होगा इस प्रकार अब घर के स्वामित्व को लेकर विवाद नहीं होंगे तथा लाभार्थी पूरे हक के साथ कह सकेंगे कि यह हमारा घर है। उन्होंने कहा कि जिन्हें घर का मालिकाना हक प्राप्त हो गया है वह वसीयत के रूप में अपने बच्चों को दे सकते हैं। यह सब मोदी जी हैं तो मुमकिन हुआ है….
सांसद-अनुराग शर्मा ने नशा मुक्त शपथ दिलाते हुए कहा कि युवा किसी भी राष्ट की ऊर्जा होते हैं। तथा युवाओं की शक्ति का समाज एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है।उन्होंने कहा यह अति आवश्यक है की नशा मुक्त भारत अभियान में युवा जुड़ें।देश की इस चुनौती को स्वीकार करते हुए हम आज नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एक जुट होकर प्रतिज्ञा करती हैं कि न केवल समुदाय परिवार मित्र बल्कि स्वयं को भी नशा मुक्त कराएंगे जो कि बदलाव की शुरुआत अपने आप से ही होनी चाहिए….
जिलाधिकारी-अविनाश कुमार ने घरौनी प्राप्त करने वाले सभी लोगों को बधाई दी। अमित योजना के अंतर्गत राजस्व व पंचायती राज विभाग के इस कार्य के संपादन में लगे सभी अधिकारियों,कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह घर के संबंध में बहुत महत्वपूर्ण अभिलेख है, इसको कंप्यूटर से भी जनरेट किया जा सकता है….
उन्होंने कहा कि अब घर के स्वामित्व संबंधित संबंधी विवाद नहीं हो सकेंगे। ज्ञात हो कि सर्वे का कार्य ड्रोन के माध्यम से हो रहा है ड्रोन सर्वे के माध्यम से एक-एक इंच जमीन को नापने का काम किया जा रहा है इस आधार पर हर घर के बारे में सही जानकारी और उसको अभिलेखों में उसी रूप से दर्ज किया जा गया है….
कार्यक्रम में जिलाधिकारी- अविनाश कुमार ने बताया कि जनपद के 857 राजस्व ग्रामों के सापेक्ष 704 राजस्व ग्रामों के 1,55,796 सम्पत्ति कार्ड (घरौनी) तैयार हो गई है। जिसमें प्रथम चरण के अंतर्गत 684 राजस्व ग्रामों के 1,53,677 लाभार्थियों को संपत्ति कार्ड (घरौनी) वितरण किया जा चुका है, तथा उसी क्रम में जनपद के अवशेष 20 राजस्व ग्रामों के 2119 लाभार्थियों को आज सम्पत्ति कार्ड (घरौनी) का वितरण मा0 प्रधानमंत्री जी के कर कमलों द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया….
जिलाधिकारी-अविनाश कुमार ने स्वच्छता शपथ दिलवाते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादी ही नहीं बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर मां भारती।को आजाद कराया। उन्होंने शपथ दिलबागते हुए कहा मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूँगा और उसके लिए समय दूँगा।प्रत्येक वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 02 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूंगा। मैं न गंदगी करूँगा, न किसी और को करने दूँगा। उन्होंने कहा आज शपथ ले रहा हूँ कि मैं अन्य 100 लोगों से भी करवाऊँगा। मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा ये कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा….
पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित सम्पत्ति कार्ड (घरौनी) वितरण कार्यक्रम में तहसील झांसी लाभार्थियों सहित तहसील मोंठ,मऊरानीपुर, गरौठा एवं टहरौली के लाभार्थियों को तहसील सभागार में स्वामित्व योजना अंतर्गत सम्पत्ति कार्ड (घरौनी) प्रमाण पत्र वितरित किए गए….
इस मौके पर विधायक सदर-रवि शर्मा,सदस्य विधान परिषद-डॉ० बाबूलाल तिवारी भी जनपद के लाभार्थियों से संवाद स्थापित करते हुए सभी को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की….
आयोजित कार्यक्रम में झाँसी महानगर के मेयर-बिहारी लाल आर्य,गौसेवा आयोग के अध्यक्ष-श्याम बिहारी गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ०नीति शास्त्री (शिक्षाविद समाजसेविका) ने किया।कार्यक्रम में मण्डलायुक्त-बिमल कुमार दुबे,अपर जिलाधिकारी प्रशासन-ए०के०सिंह,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व-वरुण कुमार पाण्डेय,उप जिलाधिकारी सदर-श्रीमती देवयानी,डी०डी०ओ०-सुनील कुमार सहित तहसीलदार,नायब तहसीलदार और विभिन्न विभागीय अधिकारी व लाभार्थी उपस्थित रहे

Suraj Kumar

Chief Editor - Surya News 24 Edior - Preeti Vani & Public Power Newspaper Owner - Etion Network Private Limited President - Suraj Janhit Association Address - Deeh Deeh Unnao UP Office Address - 629,Moti Nagar Unnao

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!