झाँसी जनपद अंतर्गत थाना टोडीफतेहपुर पुलिस और S.O.G की सँयुक्त टीम से शातिर बदमाशों के साथ हुई मुठभेड में 03 बदमाश गिरफ्तार किए गए

*झाँसी जनपद अंतर्गत थाना टोडीफतेहपुर पुलिस और S.O.G की सँयुक्त टीम से शातिर बदमाशों के साथ हुई मुठभेड में 03 बदमाश गिरफ्तार किए गए—-*
*(रिपोर्ट-अमित मिश्रा,सूर्या न्यूज़ 24 ब्यूरो,झाँसी)*
झाँसी रेंज के D.I.G-केशव कुमार सिंह (IPS) के निर्देशन पर एवं झाँसी S.S.P-सुधा सिंह (IPS) के कुशल मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध झाँसी पुलिस टीम द्वारा की जा रही प्रभावी कार्यवाही क्रम में थाना टोड़ीफतेहपुर पुलिस और S.O.G की सँयुक्त टीम द्वारा अपराधों की रोकथाम तथा सघन चैकिंग एवं संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु के दौरान थाना टोडीफतेहपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम-लठवारा में स्थित इन्टर कालेज से करीब 01 किलोमीटर आगे वड़वार रोड पर 03 शातिर बदमाशों के साथ हुयी मुठभेड़ में बदमाश शीतल कुशवाहा के दाहिने पैर में गोली लगी,जिससे वह घायल हो गया।पुलिस द्वारा घायल बदमाश की जान की सुरक्षा हेतु उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।उपरोक्त पुलिस मुठभेड़ में 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध क़ानूनी कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेजा गया।