Best News StoryJhansiPolice Good Workक्राइमझमाझम ख़बरटॉप न्यूज़
झाँसी रेलवे अंतर्गत थाना G.R.P टीम ने महिला यात्री का खोया हुआ क़ीमती सामान बरामद कर उसे सकुशल सुपुर्द किया-

झाँसी रेलवे अंतर्गत थाना G.R.P टीम ने महिला यात्री का खोया हुआ क़ीमती सामान बरामद कर उसे सकुशल सुपुर्द किया-—
झाँसी रेलवे अंतर्गत राजकीय रेलवे पुलिस प्रशासन के पुलिस अधीक्षक (रेलवे झाँसी)-विपुल श्रीवास्तव के निर्देशन में और पुलिस उपाधीक्षक (रेलवे झाँसी)-नईम मंसूरी के निकट पर्यवेक्षण में ऑपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत थाना-जी०आर०पी० झाँसी की टीम द्वारा रेलवे स्टेशन झाँसी पर एक महिला यात्री जो भोपाल जाने के लिए बस स्टाप से टैक्सी की सहायता से रेलवे स्टेशन झाँसी पर आयी थी।टैक्सी से उतरते समय उसका ट्राली बैग भूलवश टैक्सी पर ही छूट गया था,जिसमें नकदी 1,50,000/- रूपये और क़ीमती जेवरात थे,जिसकी अनुमानित कीमत 4,80,000/- रूपये थी,उक्त महिला की सूचना पर थाना-GRP झाँसी पुलिस तथा QRT टीम द्वारा उपरोक्त महिला के बैग को तलाश करने हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुए एवं खोजबीन कर बरामद करके उस महिला को बैग सुपुर्द किया गया।