
पीडिता ने बेटे को विदेश में फंसे होने की शिकायत पुलिस अधीक्षक उन्नाव के कार्यालय में लगाई वापस मंगवाने की गुहार
उन्नाव : मामला जनपद उन्नाव के दही थाना क्षेत्र के मद्दी खेडा गाँव का है जहाँ की रहने वाली रानी पत्नी दयाराम ने दिनांक 06/01/2025 को पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव के कार्यालय में जाकर शिकायती पत्र देते हुए बताया की हमारे गाँव के ही सूरज पुत्र केशनलाल ने मेरे बेटे को विदेश में काम करने का लालच दिया और कहाँ कि चाकलेट पैकिंग का काम है एक लाख पचास हजार रुपये लगेंगे वीजा मंगवा देंगे तो पीडिता के कथनानुसार पीडिता ने सूरज की भाभी को पैसे दिए जो कि वीडियो में रिकार्ड है दिनांक 22/12/2024 को पीडिता का बेटा दुबई गया और उसने देखा कि वहां पर बंधुवा मजदूरी करवाई जा रही ने पीडिता के बेटे ने पीडिता को फोन करके बताया की मुझे बचा लो नहीं तो यह लोग मुझे मार डालेंगे I पीडिता ने यह भी बताया कि उपरोक्त लोगों में कोई अज्ञात कानपूर का एजेंट है जो सिर्फ व्हाट्सएप पर बात करता है अगर कहीं शिकायत को तो तुम्हारे लड़के को वहीँ जान से मरवा देंगे I पीडिता ने पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव से न्याय की गुहार लगाई और कहां कि जल्द से जल्द मेरे पुत्र को विदेश से अपने देश में बुलवा लिया जाये I पीडिता ने पुलिस अधीक्षक उन्नाव,जिलाधिकारी उन्नाव व् मुख्मंत्री तथा प्रधानमंत्री को भी ऑनलाइन शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है I
पीडिता के बेटे मोहित ने भी दुबई से शोसल मिडिया पर वीडियो वायरल किया और अपनी व्यथा बताई I
रिपोर्ट – दिनेश कुमार आर्या,ब्यूरो उन्नाव