RATION CARD UPDATE : जनवरी 2025 में बदल जायेगा राशन कार्ड का नियम,जल्दी करा ले यह काम ,नहीं तो हो जायेगा कैंसिल
नए साल पर राशन कार्ड को लेकर होगा बड़ा बदलाब

RATION CARD UPDATE : जनवरी 2025 में बदल जायेगा राशन कार्ड का नियम,जल्दी करा ले यह काम ,नहीं तो हो जायेगा कैंसिल
नए साल पर राशन कार्ड को लेकर होगा बड़ा बदलाब देखने को मिलेगा जिसका सीधा असर आम जनता पर पड सकता है नए साल से जिस राशन कार्ड की KYC नहीं हुई होगी उसको रद्द भी किया जा सकता है इससे पहले राशन कार्ड की EKYC कराने के लिए सरकार ने समय भी दिया था I राशन कार्ड के कुल 80 करोड़ से भी ज्यादा लाभार्थी है जो मुफ्त या बहुत ही काम कीमत पर राशन लेते है I
नई दिल्ली : भारत सरकार लोगों को सहूलियत के लिए कई सरकारी और जन न्कल्यानकारी योजनाये चलती है जिसका सीधा फायदा देश के कई गरीब और पात्र लोगों को मिलता है इसी कड़ी में भारत सरकार की और से नेशफ़ूड सिक्नयोरिटी एक्ट के अंतर्गत गरीब और पात्र लोगों को मुफ्त राशन और बहुत ही कम कीमत पर अन्न मुहैया कराया जाता है इसके लिए सरकार से राशन कार्ड भी उपलब्ध कराया जाता है I
इसी बीच सरकार ने नए साल की सुरुआत में राशन कार्ड को लेकर कई बदलाव होने जा रहे है जिसका सीधा असर आम लोगों पर पड़ेगा अगर आप भी राशन कार्ड धारक है तो आपको यह जानना अति आवश्यक है I
ऐसे लोगों का हो जायेगा राशन कार्ड रद्द
राशन कार्ड धारकों की पात्परता की पहचान को सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने राशन कार्ड में EKYC करना अनिवार्य कर दिया था I EKYC कराने के लिए राशन कार्ड धारकों को31 अगस्त तक का समय भी दिया गया था कि अगर EKYC नहीं कराया तो जनवरी से राशन कार्ड कैसिल किया जा सकता है I