Surya News 24 के साथ जुड़कर रोजगार करने का सुनहरा अवसर, जल्द करें आवेदन।

Surya News 24 के साथ जुड़कर रोजगार करने का सुनहरा अवसर, जल्द करें आवेदन।
Surya News 24 यानी आपके अपने मोबाइल पर खबरों का एक पूरा संसार। ऐसी खबरें जो आपकी जिंदगी को प्रभावित करती हैं और ऐसी जानकारियां जो आपको जानना जरूरी है। देश-दुनिया और आपके अपने शहर में इस समय कहां, क्या हो रहा है, यह जानने का सबसे भरोसेमंद माध्यम। इसके लिए देश, प्रदेश की राजधानी और जिला मुख्यालय पर तैनात हैं हमारे रिपोर्टर जो खबरों को सबसे तेजी से आप तक पहुंचाते हैं। हर राज्य में हमें स्ट्रांग न्यूजरूम बनाना है जो सिर्फ बड़ी घटना/इवेंट की जानकारी न उपलब्ध कराए , बल्कि उसे डिटेल में आसान शब्दों में समझाता है। विश्लेषण भी होता है जहां आपके मन में उठने वाले सारे सवालों के जवाब होते हैं।
क्या आप अपने शहर/क्षेत्र की न्यूज को लेकर उत्साहित है? और आप भी मीडिया क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने की सोच रहे है।
Surya News 24 में क्षेत्रीय रिपोर्टर के रूप में आप भी देश के सबसे बड़े और विश्वसनीय न्यूज Surya News24 से जुड़ सकते हैं। यहां आप खबरों के जरिये अपनी अलग पहचान बना सकते हैं। आपके भेजे समाचार हमारी वेबसाइट व एप के जरिये लाखों यूजर तक पहुंचेंगे।
Surya News 24 से जुड़ने के लिए यह जरूरी है
अपने क्षेत्र-शहर में होने वाली घटनाओं और आयोजनों पर नजर और न्यूज कवर करने का कम से कम 3 वर्ष का अनुभव
समाचार लिखने, एडिट करने और वीडियो बनाने में कुशल हो।
हिंदी में धाराप्रवाह बोलना और लिखना जानते हो।
क्षेत्रीय रिपोर्टर के रूप में आपकी क्या जिम्मेदारी रहेगी
Surya News 24 के लिए अपने क्षेत्र और शहर की खबरें तेजी से भेजना होंगी। इसके लिए हम आपको एक लॉगिन पैनल उपलब्ध कराएंगे। अपने मोबाइल पर इस इस ऐप/वेबसाइट के जरिए आप अपने क्षेत्र या शहर में होने वाले कार्यक्रम या घटनाक्रम की खबर तत्काल भेज सकेंगे।
आपको क्या मिलेगा?
एप/वेबसाइट पर पब्लिश होने वाली आपकी हर खबर और वीडियो के लिए फिक्स रकम दी जाएगी। आपकी खबर जितने ज्यादा लोग पढ़ेंगे, उसके अनुसार बोनस भी दिया जाएगा। आपको हर रोज अपने मोबाइल एप से यह भी पता चलेगा कि एक दिन पहले तक आपने खबरें भेजकर कितनी रकम कमा ली है। रोजाना एप/वेबसाइट पर पब्लिश होने वाली खबरों और वीडियो की तय संख्या के साथ ही आपके द्वारा भेजी गई खबर को पढ़ने/ देखने वाले लोगों की संख्या के आधार पर एक माह में आप अपने शहर में रहकर 5 से 20 हजार रुपए तक कमा सकते हैं।
Surya News 24 व प्रीती वाणी समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकारों के साथ काम करने और उनसे सीखने का अवसर।
बेहतर कार्य करने पर Surya News24 ग्रुप के साथ फुल टाइम जॉब का मौका
अपने क्षेत्र के लाखों यूजर तक खबरों के माध्यम से पहुंचने का मौका।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें- लिंक को क्लिक करें
यदि आप चयनित होते हैं, तो आपको दस्तावेज़ सत्यापन करने और बैंक खाता विवरण साझा करने के लिए कहा जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए आप join.suryanews24@gmail.com पर ईमेल भेजकर संपर्क कर सकते हैं।