Best News StoryFeaturedMake it ModernMobile PhonesNew LookReviewsWorldझमाझम ख़बरदेश दुनिया
Trending

2025 का बजट आम आदमी,किसानों और गरीबों को संबल देनेवाला बजट है…एपी पाठक 

यह 2025 का बजट मध्यम वर्ग के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण बजट है।

2025 का बजट आम आदमी,किसानों और गरीबों को संबल देनेवाला बजट है…एपी पाठक

 

बिहार डेस्क,बगहा।पुर्व नौकरशाह तथा बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक एपी पाठक ने 2025 के आम बजट पर मिडिया से अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया दिया। उन्होंने बताया कि यह 2025 का बजट मध्यम वर्ग के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण बजट है।ये बजट सर्वमान्य है,जो विकसित भारत की नींव रखेगा तथा आम कल्याणकारी योजनाओं को भी अनवरत चालू रखेगा।उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि अब 12 लाख सलाना आय तक कोई टैक्स नहीं लगेगा।इससे हमारे मध्यम वर्गीय परिवार के हाथों में ज्यादा पैसे बचेंगे जिससे उनकी जीवन में खुशहाली आएगी।यह बजट नागरिकों के विकास को बढ़ावा देने और विकास का भागीदार बनाने का नींव रखता है।बजट में कृषि क्षेत्र और किसानों के लिए बहुत कुछ है जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।आम आदमी के उम्मीदों को नया संबल देनेवाला यह बजट है।इस बजट में सीनियर सिटीजन के लिए भी प्रेरणादाई फायदे है।बजट से किसान, युवा, गरीब, नारी और वंचितों का विकास होगा।एक तरफ बजट कराधान सहित सुधार की बात कर रहा तो दूसरी तरफ बजट युक्तिकरण और सीमा शुल्क की भी बात करता है।जीवन रक्षी दवाओं के दाम कम होंगे जिससे गरीबों के इलाज में सहूलियत होगी।यह बजट किसानों और युवाओं का बजट है।यह बहुत ही उत्तरदायी बजट है।यह सर्वविदित है कि एपी पाठक सदैव से ही देश और समाज के आर्थिक विकास और युवाओं के रोजगार के प्रति सजग रहे है और इसी कारण युवाओं के शिक्षा और रोजगार तथा महिलाओं के स्वावलंबन हेतु अपने बाबु धाम ट्रस्ट के माध्यम से लगातार कार्यक्रम और मदद करते रहते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!