आम बजट 2025 में किसान क्रेडिट कार्ड का लिमिट बढ़ाना किसानों के लिए होगा काफी लाभदायक सिद्ध –भाजपा जिलाध्यक्ष अचिंत्य कुमार लल्ला।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने आम बजट 2025-26 की सराहना करते हुए देश को विश्व गुरु बनाने वाला बजट बताया
आम बजट 2025 में किसान क्रेडिट कार्ड का लिमिट बढ़ाना किसानों के लिए होगा काफी लाभदायक सिद्ध –भाजपा जिलाध्यक्ष अचिंत्य कुमार लल्ला।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने आम बजट 2025-26 की सराहना करते हुए देश को विश्व गुरु बनाने वाला बजट बताया।
बिहार डेस्क/बगहा।बगहा भाजपा जिलाध्यक्ष अचिंत्य कुमार लल्ला उर्फ रामेश्वर प्रसाद ने आम बजट 2025-26 की सराहना करते हुए देश को विश्व गुरु बनाने वाला बजट बताया। भाजपा जिलाध्यक्ष अचिंत्य कुमार लल्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह बजट विकसित भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।इस बजट में किसानों के लिए बड़ी राहत दी गई है। किसान क्रेडिट कार्ड की ऋण सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये की गई है किसान क्रेडिट कार्ड का लिमिट बढ़ाना किसानों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगा साथ ही,प्रधानमंत्री धन धान्य योजना की भी घोषणा की गई है साथ ही इस बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी राहत देते हुए 36 जीवन रक्षक दवाओं पर ड्यूटी टैक्स को पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है।उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए 5 लाख महिलाओं, अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति और नए उद्यमियों के लिए विशेष योजना शुरू की जाएगी।बजट 2025 में मेक इन इंडिया,रोजगार सृजन, नवाचार, ऊर्जा आपूर्ति, खेल विकास और एमएसएमई क्षेत्र को विशेष प्राथमिकता दी गई है।भाजपा जिला अध्यक्ष अचिंत्य कुमार लल्ला ने कहा है कि इस बजट में बिहार का खास ख्याल रखा गया है। बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी। जिससे मखाना के उत्पादन, विपणन और प्रसंस्करण को भी बढ़ावा मिलेगा। नेशनल फूड टेक्नोलॉजी बोर्ड एवं आईआईटी पटना का विस्तार भी किया जाएगा। मध्यम वर्गीय के लिए 12 लाख तक की आमदनी पर कोई कर नहीं लेना भी ऐतिहासिक फैसला है।उन्होंने बताया कि आम बजट 2025 ने सिद्ध किया है कि केंद्र की एनडीए सरकार गरीब,किसान,युवा और नारी शक्ति के सम्मान और सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है।