डॉयल-112 की टीम ने की सराहनीय पहल
डायल 112 की टीम ने चार से पांच मिनट के अंदर घायल व्यक्तियों को ईलाज हेतु पहुंचाया अस्पताल।
बगहा में दो अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की डायल-112 की टीम ने की मदद।
डायल 112 की टीम ने चार से पांच मिनट के अंदर घायल व्यक्तियों को ईलाज हेतु पहुंचाया अस्पताल।
बिहार डेस्क/बगहा।पुलिस जिला बगहा के चौतरवा थाना अन्तर्गत ईआरवी- 01 डायल-112 की टीम को मंगलवार को सूचना मिला कि चौतरवा थाना क्षेत्र के पतिलार स्कूल के पास सड़क दुर्घटना हो गई। सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कर्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुँचकर डायल-112 के पुलिस टीम द्वारा घायल व्यक्ति को पाँच मिनट के अंदर पतिलार अस्पताल पहुँचाया गया।इस संबंध में पुलिस अधीक्षक, बगहा सुशांत कुमार सरोज द्वारा चौतरवा थाना अन्तर्गत ईआरवी- 01 डायल-112 के टीम को सराहना करते हुए रिर्वाड दिया गया। दूसरी ओर बगहा थाना अन्तर्गत ईआरवी–02 डायल-112 की टीम को सूचना मिला कि डुमरिया एनएच-727 चौक के पास सड़क दुर्घटना हो गई हैं सूचना प्राप्त होने पर डायल- 112 की टीम ने त्वरित कर्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुँचकर डायल-112 के टीम द्वारा घायल व्यक्ति को चार मिनट के अंदर अनुमंडलीय अस्पताल बगहा पहुंचाया गया। इस सराहनीय कार्य हेतु में एसपी बगहा सुशांत कुमार सरोज द्वारा बगहा थाना अन्तर्गत ईआरवी-02 डायल-112 के टीम को रिर्वाड दिया गया।