बगहा में पहले दिन इंटरमीडिएट की परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच हुई शुरू
इंटरमीडिएट परीक्षा 2025
बगहा में पहले दिन इंटरमीडिएट की परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच हुई शुरू
बिहार डेस्क,बगहा।बिहार परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट की परीक्षा 2025 बगहा के 11 केंद्रों पर शुरू हुई। इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई हुई थी।वही इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 फरवरी तक चलेगी। शनिवार को प्रथम दिन के प्रथम पाली में विज्ञान संकाय,जीव विज्ञान विषय एवं कला संकाय के दर्शनशास्त्र की परीक्षा हुई । तो वही दूसरी पाली में कला संकाय एवं वाणिज्य संकाय के अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा हुई। बगहा के सभी परीक्षा केन्द्रों में कड़ी निगरानी में परीक्षार्थियों ने इंटरमीडिएट की पहले दिन की परीक्षा दी। इसी दौरान परीक्षा केंद्र पर बगहा एसपी, एसडीएम , बीडीओ, अंचलाधिकारी, डीसीएलआर आदि द्वारा परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। नरईपुर उच्च विद्यालय और नरईपुर मध्य विद्यालय में प्रखंड दो के प्रखंड विकास पदाधिकारी बिड्डू कुमार राम द्वारा परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही कई पदाधिकरियों द्वारा परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। बगहा के सभी परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वीक्षकों द्वारा परीक्षा कदाचार मुक्त परीक्षा कराई जा रही है।