नदी में है घाव भरने की शक्ति!
नदी में है घाव भरने की शक्ति!

एक ऐसी रहस्यमयी नदी, जिसमें बहता है उबलता हुआ पानी, गिरने पर मौत तय
अमेजन जंगल रहस्यों से भरा हुआ है। कहा जाता है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा जंगल है। अरबों एकड़ में फैला यह जंगल इतना विशाल है कि यह अकेले ही नौ देशों की सीमाओं को छूता है। कहा जाता है कि इस जंगल में ऐसे जीव-जंतु और अन्य चीजें मौजूद हैं, जिनके बारे में इंसानों को भी पता नहीं है। यही कारण है कि इस जंगल में ज्यादा अंदर तक जाने के बारे में इंसान सोचता भी नहीं है। इस सबसे जंगल में एक रहस्यमयी नदी बहती है, जिसका पानी हमेशा उबलता रहता है। कहा जाता है कि अगर इस नदी के पानी में कोई गिर जाए तो उसकी मौत लगभग तय है।
भूवैज्ञानिक आंद्रे रूजो ने पेरू में मौजूद इस रहस्यमय नदी की साल 2011 में खोज की थी। इस नदी का नाम मयानतुयाकू है और इसकी खोज की कहानी बेहद दिलचस्प है। आंद्रे रूजो ने इसके खोज के बारे में बताया है। दरअसल, बचपन से ही रूजो ने ऐसी काल्पनिक नदियों की कहानियां सुनी थीं, जो उन्हें आश्चर्य से भर देती थीं। हालांकि, उन्हें इस बात का बिल्कुल भी अहसास नहीं था कि इस तरह की नदी सच में होती है।
आंद्रे रूजो ने बताया कि जब वह बड़े हो गए तो भी उबलती नदी की कहानी उनके दिमाग में हमेशा रही। अक्सर, वह ऐसा सोचते कि क्या ऐसा संभव हो सकता है। यहां तक कि उन्होंने विश्वविद्यालय के अपने सहयोगियों, तेल, गैस और खनन कंपनियों से भी इस बारे में जानकारी हासिल करनी चाही, लेकिन सबका जवाब न ही था। इसके अलावा अगर वैज्ञानिक तौर पर भी देखें तो ऐसा संभव ही नहीं है कि नदी का पानी हमेशा उबलता रहे, जब तक कि आसपास कोई सक्रिय ज्वालामुखी न हो।
इस असमंजस की स्थिति में एक दिन वह अमेजन के जंगलों में पहुंच गए, जहां पर उन्हें अपनी काल्पनिक कहानी सच होती हुई दिखी। उन्होंने आखिरकार एक ऐसी नदी को खोज निकाला, जिसका पानी रहस्यमय तरीके से उबल रहा था। यह नदी करीब सात किलोमीटर लंबी है। रूजो के मुताबिक, इसका पानी इतना गर्म है कि उससे चाय भी बनाई सकती है।
आंद्रे रूजो के मुताबिक, अगर कोई इंसान या जीव-जंतु इस नदी के उबलते पानी में गिर जाए तो उसकी मौत भी हो सकती है। उन्होंने खुद कई छोटे जीवों को पानी में गिरते देखा था, जो तुरंत ही मर जाते थे। बताया जाता है कि नदी के पानी का तापमान करीब 80 डिग्री सेल्सियस रहता है।
रूजो ने इस नदी को लेकर ‘द बॉयलिंग रिवर: एडवेंचर एंड डिस्कवरी इन द अमेजन’ नाम की एक किताब भी लिखी है। इसमें उन्होंने इसके रहस्यों के बारे में बताया है। उनके मुताबिक, यह नदी प्रकृति का आश्चर्य है, जिसका पानी रहस्यमय तरीके से उबल रहा है। इस बारे में वैज्ञानिक शोध कर रहे हैं, लेकिन अब तक यह पता नहीं चल सका है कि इसका पानी क्यों इतना गर्म है।
रहस्यों से भरा अमेजन जंगल एक अबूझ पहेली की तरह है। इस जंगल की गिनती दुनिया के सबसे बड़े जंगलों में होती है, क्योंकि यह अरबों एकड़ में फैला हुआ है। यह जंगल इतना विशाल है कि यह अकेले ही नौ देशों की सीमाओं को छूता है। ऐसा भी कहा जाता है कि इस जंगल में ऐसे जीव-जंतू और अन्य चीजें मौजूद हैं। यही वजह है कि इस जंगल में ज्यादा अंदर तक जाने के बारे में इंसान सोचता तक नहीं है। आपको बता दें कि इसी जंगल में मौजूद नदी, जिसका पानी हमेशा उबलता रहता है। ऐसा कहा जाता है कि अगर इसके पानी में गलती से भी कोई गिर जाए तो उसकी मौत लगभग तय है।
एक नदी जो उबल रही है. बॉयलिंग रिवर (Boiling River) के नाम से मशहूर ये नदी करीब 7 किलोमीटर लंबी है. एक पॉइंट तक ये नदी 80 फीट तक चौड़ी हो जाती है तो एक जगह इसकी गहराई 16 फीट तक है. सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि इस नदी के आसपास कोई ज्वालामुखी (No Volcanoes Near Boiling River) नहीं है. इसलिए नदी के उबलते हुए पानी के पीछे किसी तरह के लावा या ज्वालामुखी का हाथ नहीं है. ये प्राकृतिक रूप से गर्म नदी है इसलिए वैज्ञानिक इसे दुनिया की सबसे बड़ी थर्मल नदी (world’s largest thermal river) मानते हैं.
पानी में गिरते ही मर जाते हैं जानवर
अमेजन के जंगलों के बीच इस नदी में सॉल्ट रिवर और हॉट रिवर नाम की दो नदियां मिलती हैं. जो लंबाई में बॉइलिंग रिवर से काफी छोटी हैं. नास डेली के यूट्यूब चैनल के अनुसार पानी का तापमान 90 डिग्री सेंटीग्रेड से भी ज्यादा पहुंच जाता है. हैरान करने वाली बात ये भी है कि खौलते पानी के कारण इसमें जो भी जानवर गिरता है उसकी मौत हो जाती है. इंसानों के लिए भी इसमें चलना मुश्किल है क्योंकि गर्म पानी से पैर में छाले पड़ जाते हैं.
नदी में है घाव भरने की शक्ति!
वैज्ञानिकों के अनुसार ये पानी गर्म चश्मा (Hot Springs) है. धरती की गर्मी से पानी गर्म होकर बाहर निकलता है और गर्म चश्मे बनाता है. नदी के आसपास के इलाकों में कई जनजातियां रहती हैं जो सालों से इस नदी को पवित्र मानती हैं. उनके अनुसार नदी के पानी में चोट और घाव भर देने की शक