Best News StoryJhansi

झाँसी अंतर्गत D.I.G ने रेन्ज की सर्किलवार अपराध समीक्षा बैठक में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश—-*

*झाँसी अंतर्गत D.I.G ने रेन्ज की सर्किलवार अपराध समीक्षा बैठक में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश—-*

*(ब्यूरो रिपोर्ट-अमित मिश्रा,सूर्या न्यूज़ 24,झाँसी)*

पुलिस उप महानिरीक्षक (झाँसी-परिक्षेत्र)-केशव कुमार चौधरी (IPS) द्वारा रेंज की सर्किलवार अपराध समीक्षा के क्रम में रेंज कार्यालय पर सदर झाँसी,महरौनी और कोंच सर्किल के क्षेत्राधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक आहूत की गयी जिसमें विभिन्न संगीन अपराधों,सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों तथा महिलाओ एवं बालिकाओ सम्बन्धी अपराध,लंबित विवेचनाओ के निस्तारण,साइबर अपराध,माल मुकदमाती का निस्तारण, पुरस्कार घोषित एवं टॉप 10 अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही आदि की विस्तृत समीक्षा कर अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्ययोजना बनाकर कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये….
शातिर,अभ्यस्त व हार्डकोर अपराधियों के विरूद्ध अधिक प्रभावी कार्यवाही करते हुए गुण्डा, गैंगस्टर एक्ट,जिलाबदर कराते हुये हिस्ट्रीशीट खोलें। सक्रिय गैंग का पंजीकरण करने और पुरस्कार घोषित, गैंगस्टर में वांछित अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये….
अपराधियों का सत्यापन कराने, गैंगस्टर एक्ट की धारा-14 (1) के तहत अपराधियों द्वारा अपराध से अर्जित की गई चल-अचल संपत्ति का चिन्हीकरण कर जब्तीकरण की कार्यवाही करें….
गम्भीर अपराध हत्या,लूट,डकैती,नकबजनी और चोरी आदि घटनाओं की समीक्षा करते हुये शेष सभी घटनाओं के शीघ्र अनावरण करने तथा संलिप्त अपराधियों को पुरस्कार घोषित कराते हुये शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया….
सर्किल में लंबित विवेचनाऐं विशेषकर SC.ST एक्ट,महिला सम्बन्धी अपराध,पॉक्सो एक्ट,गैंगेस्टर एक्ट आदि के अभियोगों की विवेचनाओं की समीक्षा कर शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश दिये गये….
अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री,अवैध मादक पदार्थ तस्करी गौबध तस्करी आदि में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध पतारसी सुरागरसी कराते हुये प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया….
गम्भीर अपराधों के अभियुक्त जैसे-हत्या,लूट,डकैती,गैंगरेप,गौ तस्करी,वाहन चोरों,मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही करने तथा गैंगस्टर के अभियुक्तों के विरूद्ध धारा-14 (1) अंतर्गत संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही के निर्देश दिए गये….
डी०आई०जी० द्वारा सर्किल की लंबित विवेचनाओ की समीक्षा कर क्षेत्राधिकारियों को विवेचनाओ के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए है साथ ही अपने अपने सर्किलों के विवचको के साथ मीटिंग कर विवेचनाओ में गुणदोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण हेतु व्यक्तिगत मार्गदर्शन एवं अनावश्यक विवेचनाओ को लंबित न रखने के दिशा निर्देश दिए गये….
लुटेरे,अवैध शराब तथा पशु तस्करों आदि पेशेवर अपराधियों की सूची तैयार कर उनकी सतत निगरानी व सत्यापन करते सक्रिय दुर्दांत अपराधियों की जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही के साथ ही उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए….
महिला/बालिकाओं सम्बन्धी अपराधों में त्वरित कार्यवाही के निर्देश-नियमित रूप से फुट पेट्रोलिंग एंव एंटी रोमियो स्कॉड व शक्ति मोबाईल को भ्रमणशील रखा जाये,महिला अपराध के सम्बन्ध में प्रभावी कार्यवाही की जाये एंव महिला सम्बन्धी लंम्बित अपराधों का त्वरित गति से निष्पक्षतापूर्वक निस्तारण कराया जाये तथा महिला सशक्तिकरण एवं उनकी सुरक्षा/सहायता हेतु उ०प्र०सरकार द्वारा संचालित “मिशन शक्ति” अभियान के क्रम में महिला बीट अधिकारी ‘शक्ति दीदी’ द्वारा सार्वजनिक स्थानों/कस्बों/गावों में चैपाल लगाकर तथा स्कूल/कालेजों में जाकर उन्हें जागरूक करते हुए उनकी हर सम्भव सहायता उपलब्ध करायी जाए….
शासन के निर्देशानुसार चिन्हित अपराधों में दोषियों को न्यायालय से सजा दिलाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान “आपरेशन कन्विक्शन” के तहत अभियोजक एवं मानिटरिगं सेल द्वारा समन्वय स्थापित कर प्रभावी पैरवी कराएं जिससे अपराधियों को अविलंब व अधिकतम सजा दिलाई जा सके….
नाबालिक बच्चों/गुमशुदाओं और अपहृताओं की सकुशल व शीघ्र बरामदगी हेतु टीमें गठित कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।पोस्टमार्टम/पंचायतनामा रजिस्टर को अध्यावधिक कर गुमशुदाओं के डाटा मिलान हेतु आवश्यक कार्यवाही करें….
सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों पर सतत निगरानी की जाए।किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक/भ्रामक पोस्टों के प्राप्त होने पर उच्चाधिकारियों को संज्ञानित करते हुए तत्काल प्रभाव से उसका खंडन किया जाए….
साइबर अपराधों के बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाकर जनता को सावधान/सतर्क रहने हेतु जागरूक करते हुये आमजन को किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करने एवं किसी अनजान एप को इन्स्टॉल न करने,सोशल मीडिया के एकाउण्ट पर प्राइवेसी लगाकर रखने,किसी से OTP शेयर न करने और अंजान नम्बरों से आने वाली कॉल पर बात करते समय साइबर ठगी से सावधान रहने के साथ ही अनजान कॉल पर अपनी निजी जानकारी साझा ना करने के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए गए….
वर्तमान समय में साइबर ठग नये नये तरीके अपनाकर अपराधों को अंजाम दे रहें है,ऐसे अपराध जैसे-इन्टरनेट अरेस्ट,स्क्रीन शेयरिंग,किसी पुलिस अधिकारी की जांच के नाम पर,KYC अपडेट्स आदि की जानकारी रखने के साथ ही किसी के साथ साइबर अपराध घटित हो जाने पर तत्काल स्थानीय पुलिस/साइबर थाना अथवा 1930 पर तत्काल सूचना देने हेतु जागरूक करें….
आमजन व संभ्रांत नागरिकों से सम्वाद बनाते हुये सहयोग लेकर हॉटस्पॉट को चिन्हित करते हुये अधिक से अधिक CCTV कैमरे लगवायें जिससे अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियत्रण किया जा सके….
DIG द्वारा क्षेत्राधिकारियों को अपने अपने सर्किल के पुलिसकर्मियों में अनुशासन बनाये रखने हेतु महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए है साथ ही पुलिसकर्मियों द्वारा सभी प्रकार की ड्यूटियों को पूर्ण निष्ठा,मनोयोग के साथ निर्धारित वर्दी धारण करने तथा मृदुभाषी रहते हुए कर्तव्यपालन करने के निर्देश दिए गए है….
अपराध समीक्षा बैठक के दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक (झाँसी)-शिवम आशुतोष,क्षेत्राधिकारी सदर (झाँसी)-आलोक कुमार और क्षेत्राधिकारी कोंच (जनपद-जालौन)-देवेन्द्र कुमार एवं क्षेत्राधिकारी महरौनी (जनपद-ललितपुर)-रक्षपाल सिंह उपस्तिथ रहे।

Suraj Kumar

Chief Editor - Surya News 24 Edior - Preeti Vani & Public Power Newspaper Owner - Etion Network Private Limited President - Suraj Janhit Association Address - Deeh Deeh Unnao UP Office Address - 629,Moti Nagar Unnao

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!