Best News StoryFeaturedMake it ModernMobile PhonesNew LookReviewsझमाझम ख़बर
Trending

Highlight

आमजनों को बेवजह परेशान करने वालों के विरूद्ध की जायेगी सख्त कार्रवाई।

●कार्यालयों में बिचौलियों को चिन्हित कर करें विधिसम्मत कार्रवाई : जिला पदाधिकारी।

 

●हर हाल में सुनिश्चित करें जीरो टॉलरेन्स की नीति।

 

●आमजनों को बेवजह परेशान करने वालों के विरूद्ध की जायेगी सख्त कार्रवाई।

 

●जिले के सभी नियंत्री पदाधिकारियों को जिला पदाधिकारी ने दिया निर्देश।

 

बिहार डेस्क/बेतिया।जिला पदाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने बिना कार्य जिला मुख्यालय सहित ग्राम पंचायत स्तर तक के कार्यालयों में बिचौलियों की भूमिका निभाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर कार्रवाई का सख्त निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया जायेगा। निरीक्षण के क्रम में किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता एवं गड़बड़ी पायी जायेगी तो संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।जिला पदाधिकारी ने संबंधित कार्यालयों के नियंत्री पदाधिकारियों को ऐसे तत्वों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्रोतों से यह जानकारी मिल रही है कि कुछ सरकारी कार्यालयों में कर्मियों द्वारा भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति नहीं अपनायी जा रही है। आमजनों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आमजनों, गरीबों एवं जरूरतमंदों के लिए सरकार की लाभकारी योजनाओं के स्वीकृति अथवा क्रियान्वयन में बिचौलियों के हावी होने की शिकायत मिल रही है। ऐसा कृत्य करने वाले तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा। सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रवृति पर रोक लगाना नितांत आवश्यक है। इस हेतु सभी नियंत्री अपने अधीस्थ अधिकारियों एवं कर्मियों के कार्यों की सतत निगरानी करें। कार्यालयों का निरंतर निरीक्षण करते रहें। उन्होंने जिले के सभी संबंधित कार्यालयों के नियंत्री पदाधिकारियों को इस पर रोक लगाने एवं बिचौलियों को चिन्हित करते हुए उन पर विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि अगर इसमें किसी तरह की लापरवाही अथवा शिथिलता पायी जाती है तो संबंधित कार्यालयों के नियंत्री पदाधिकारी सहित कर्मियों को भी दोषी माना जायेगा। उनके विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी।जिला पदाधिकारी ने कहा कि हर हाल में सरकारी कार्यालयों में आने वाले आमजनों को बेहतर सुविधा मिले, इसे सुनिश्चित करें। उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुने। उनकी समस्याओं और शिकायतों का नियमानुकूल त्वरित समाधान कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि अधिकारी कार्यालयों, शाखाओं के ससमय संचालन पर विशेष ध्यान रखेंगे। वे स्वयं समय का अनुपालन करेंगे ही साथ ही अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मियों की ससमय उपस्थिति भी सुनिश्चित करेंगे।उन्होंने कहा कि कार्य संस्कृति में अपेक्षित सुधार लाते हुए तत्परतापूर्वक विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्यों को निष्पादित करेंगे। कार्यों के ससमय निष्पादन में पदाधिकारी अभिरूचि लें। उन्होंने निर्देश दिया कि कार्यालय में अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा किये जा रहे कार्यों की सतत निगरानी करें तथा कार्य प्रगति की नियमित रूप से समीक्षा करें। कार्यालयों का निरीक्षण करें। अगर कोई अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मी कार्यों के निष्पादन में अभिरूचि नहीं ले रहे हैं अथवा कोताही बरत रहे हैं तो उनके विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करें।उन्होंने आमजनों से अपील की है कि किसी भी सरकारी कार्यालयों में गड़बड़ी या अवैध राशि की मांग की जाती है तो इसकी शिकायत करें। तुरंत जांच करायी जायेगी और दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!