21वीं वाहिनी एसएसबी कैंप में मनाया गया ईद पर्व।
21वीं वाहिनी एसएसबी बगहा ने सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए किया ईद मिलन समारोह का आयोजन।
बिहार डेस्क/बगहा। 21वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बगहा द्वारा कमांडेंट तपेश्वर संबित राउत के तत्वावधान में सोमवार को ईद-उल-फितर के मौके पर ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। 65वीं वाहिनी के सर्व धर्म स्थल में आयोजित समारोह में वाहिनी के क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की।इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी और समाज के सामने आपसी भाईचारे व सौहार्द की मिसाल पेश की।वहीं ईद मिलन समारोह के शानदार आयोजन के लिए सभी ने 21वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के ऑफिसर्स व जवानों को बधाई दी।मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कमांडेंट तपेश्वर संबित राउत ने ईद की बधाई देते हुए कहा कि ईद मिलन समारोह का आयोजन आपसी सौहार्द और भाईचारे की अनूठी मिसाल पेश करता है।समारोह का मकसद समाज के सभी तबके व समुदाय को आपस में मिल जुल कर काम करना है।तत्पश्चात कमांडेंट महोदय के द्वारा सभी आमंत्रित गणमान्यों को पौधे भेट कर प्रकृति के प्रति मानवता के दायित्व का संदेश दिया गया l