डिजनीलैंड मेला का हुआ शुभारंभ।
..नप सभापति,उपसभापति व पूर्व उपसभापति ने संयुक्त रूप से फीता काटकर डिजनीलैंड मेले का किया उद्घाटन।
बगहा में पहली बार डिजनीलैंड मेला का हुआ भव्य आयोजन,मेला बना आकर्षण का केंद्र।
…..नप सभापति,उपसभापति व पूर्व उपसभापति ने संयुक्त रूप से फीता काटकर डिजनीलैंड मेले का किया उद्घाटन।
बिहार डेस्क/बगहा।बगहा शहर में पहली बार डिजनीलैंड मेला का आयोजन किया गया।जिसका शुभारंभ नगर परिषद बगहा की सभापति पुष्पा गुप्ता,उप सभापति रश्मि रंजन एवं पूर्व उप सभापति जितेंद्रने मंगलवार की शाम फीता काट कर डिजनीलैंड मेला का उद्घाटन किया और मुख्य अतिथियों ने मेला परिसर में बच्चों,युवक-युवतियों समेत महिला व पुरुषों के लिए लगे विभिन्न प्रदर्शनी जैसे बच्चों के खिलौले महिलाओं के लिए कॉस्मेटिक व जेनरल परिधान की दुकान समेत टावर झूला,ब्रेक डांस ,वाटर स्विमिंग,नाव झूला,ड्रैगन ट्रेन झूला,भूत बांग्ला आदि का जायजा लिया और कहा कि मेला व्यवस्थापक सरताज आलम द्वारा सभी लोगों का ख्याल रखते हुए सभी मनोरंजन की प्रदर्शनी लगाई हैं। जो काफी सराहनीय है।आपको बता दे कि डिजनीलैंड मेला बच्चों और लोगों की सुविधा को देखते हुए शहर के बीच एनएच 727 मुख्य सड़क मार्ग स्थित पेट्रोल पम्प डुमवलिया बगहा-02 के सामने खाली मैदान में डिजनीलैंड मेला का आयोजन किया गया है। जहां बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के लिए यह मेला मनोरंजन और आकर्षण का केंद्र बना हुआ हैं और इसे बगहा के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन बताया गया।उन्होंने कहा यह मेला न केवल मनोरंजन का साधन है,बल्कि स्थानीय व्यवसायों और कलाकारों को भी प्रोत्साहन देगा डिजनीलैंड मेला अपने नाम के अनुरूप विभिन्न प्रकार के आकर्षणों से भरा हुआ है।वही मेला व्यवथापक सरताज आलम ने भी बताया कि डिजनीलैंड मेला प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से रात्रि के 10 बजे तक चलेगा।बगहा में यह मेला लगातार 45 दिन तक चलेगा।मेले में झूलों की अलग-अलग किस्में,जैसे जायंट व्हील,टोय ट्रेन,ब्रेक डांस और ड्रैगन कोस्टर,टावर झूला,भुत बंगला,मिक्की माउस बच्चों और युवाओं के लिए खास आकर्षण लगे हुए है साथ ही खाने-पीने के स्वच्छ व शुद्ध स्टॉल्स मेले में स्थानीय और बाहरी व्यंजनों का संगम देखने को मिलेगा। मौके पर विनय जयसवाल,राकेश कुमार,अजित कुमार यादव ,दीक्षा कुमारी आदि लोग मौजूद रहे।