ईद के त्योहार को लेकर ईदगाहों में अदा की गई नमाज,अमन चैन की मांगी गई दुआएं।
भैरोगंज पुलिस प्रशासन की रही तैनाती।
पश्चिमी चंपारण(बिहार)
विकास कुमार उपाध्याय,बगहा/भैरोगंज।भैरोगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर सोमवार को ईद-उल-फितर का त्योहार बड़े हर्ष व उल्लास व धूमधाम से मनाया गया। ईदगाहों में ईद का नमाज अदा किए गये। इस मौके पर सभी ईदगाहों में भारी संख्या में भीड़ देखी गई। वही पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरे जिम्मेवारी के साथ तैनात दिखी । रविवार को चांद दिखने के बाद पूरे एक माह रोजा रख रहे सभी मुस्लिम नौजवान बच्चे बूढ़े और महिलाओं में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सुबह होते ही बच्चे बूढ़े नौजवान बड़े उमंग के साथ नहा धोआकर नए वस्त्र पहने आसपास के मस्जिद और ईदगाहों में पहुंच कर नमाज अदा किए । रंग-बिरंगे कपड़ों में नन्हे मुन्ने बच्चे सर पर टोपी के साथ मेला में मिठाई और खिलौने खरिदते हुए खुशी जाहिर करते नजर आए। इस मौके पर भैरोगंज थानाध्यक्ष महेश कुमार, एसआई रौशन कुमार गुप्ता मौके पर उपस्थित रहे।साथ ही सुरक्षा कायम करने के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया था। इस बीच मुस्लिम भाइयों ने नमाज के बाद एक दूसरे को ईद का मुबारकबाद देते और एक दूसरे से गले मिलते नजर आए। इस दौरान भैरोगंज थानाध्यक्ष महेश कुमार ने थाना क्षेत्र वासियों को ईद पर्व की शुभकामनाएं एंव मुबारकबाद दी तथा उन्होंने बताया कि क्षेत्र में ईद-उल-फितर पर्व शांतिपूर्ण एंव सौहार्द पूर्ण रूप से संपन्न हुआ ।