Best News StoryFeaturedMake it ModernMobile PhonesNew LookPolice Good WorkReviewsWorldझमाझम ख़बरदेश दुनिया
Trending

शांति समिति की बैठक।

ईद-उल-फिरत,चैती छठ एवं रामनवमी आपसी भाईचारा एवं सौहार्द पूर्वक मनाये जाने का किया गया अपील--एसडीएम गौरव कुमार   

ईद-उल-फितर,चैती छठ एवं रामनवमी को लेकर बगहा अनुमंडल सभागार में हुई शांति समिति की बैठक।

ईद-उल-फिरत,चैती छठ एवं रामनवमी आपसी भाईचारा एवं सौहार्द पूर्वक मनाये जाने का किया गया अपील–एसडीएम गौरव कुमार

 

बिहार डेस्क,बगहा। ईद-उल-फितर, चैती छठ एवं रामनवमी के अवसर पर बगहा अनुमंडल के सभागार में बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी बगहा गौरव कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई,जिसमें अनुमण्डल पुलिस पदाधिकरी,बगहा एवं रामनगर कुमार देवेंद्र, दिव्यांजलि जायसवाल,कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बगहा एवं रामनगर सरोज कुमार बैठा,मुकेश कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बगहा- 01, बगहा-2 एवं रामनगर प्रदीप कुमार बिड्डू कुमार राम,अंचल अधिकारी, बगहा-01 एवं रामनगर नर्मदा श्रीवास्तव,विद्युत कार्यपालक अभियंता आलोक अमृतांशु,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बगहा दो सावित्री दास,अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक अशोक कुमार तिवारी अन्य पदाधिकारीगण तथा शांति समिति के सदस्यगण एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए। बैठक में एसडीएम गौरव कुमार ने विधि-व्यवस्था से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं पर विचार- विमर्श किया। एसडीएम ने निर्देश दिया कि चैती छठ के अवसर पर नाव परिचालन पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगी। ईद-उल-फिरत,चैती छठ एवं रामनवमी आपसी भाईचारा एवं सौहार्द पूर्वक मनाये जाने का अपील किया तथा धार्मिक रिति-रिवाजों एवं परंपराओं का सम्मान करते हुए हिंसा और भेदभाव से बचने का अनुरोध किया गया। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में असमाजिक तत्वों द्वारा हिंसा एवं उपद्रव किया जाता है तो उनके विरूद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जायेगी। एसडीएम ने आगे कहा कि डीजे पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा।अगर कोई शांति व्यवस्था में दखल करेगा उसे पर प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नगर परिषद बगहा,रामनगर को निर्देश दिया कि छठ घाट से लेकर सभी जगह साफ-सफाई की व्यवस्था कराई जाए साथ ही शहरी क्षेत्र में फागिंग चालू किया जाए ताकि मच्छर के प्रकोप से आमजन को निजात मिल सके। एसडीपीओ बगहा,रामनगर ने सयुक्त रुप से कहा कि ईद उल फितर, चैती छठ व रामनवमी पर असमाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।असामाजिक तत्वों की हरकत की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दें। ताकि समय रहते कार्रवाई हो सके।बगहा प्रशासन ने सौहार्द पूर्ण पर्व मनाने के लिए आम लोगों से सहयोग की अपील किये।सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने को लेकर बैठक में समिति के सदस्य ने अपने-अपने सुझाव दिए।वही शांति समिति की बैठक के मौजूद दयाशंकर सिंह,मुन्ना सिंह ने कहा कि बगहा में सभी पर्व शांतिपूर्ण संपन्न हुआ है। प्रशासनिक पदाधिकारी अपने परिवार से अलग होकर पर्व को सफल बनाते हैं इसको लेकर धन्यवाद दिया साथ ही ईद और चैती छठ को लेकर सबसे अपील किया है कि शांतिपूर्ण पर्व संपन्न कराने में प्रशासनिक पदाधिकारी को मदद करें।मौके पर दयाशंकर सिंह,मनोज सिंह,मुन्ना सिंह,जुगनू आलम,वीरेंद्र गुप्ता, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.रणवीर सिंह,बगहा थानाध्यक्ष अनिल कुमार, पटखौली थानाध्यक्ष अनिष कुमार समेत सभी थानाध्यक्ष एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!