Best News StoryJhansi
झाँसी जिले के मोठ पुलिस ने शातिर चोर को पकड़ कर भेजा जेल—-*

*झाँसी जिले के मोठ पुलिस ने शातिर चोर को पकड़ कर भेजा जेल—-*
*(ब्यूरो रिपोर्ट-अमित मिश्रा,सूर्या न्यूज़ 24,झाँसी)*
झाँसी जनपद अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक-श्रीमती सुधा सिंह (IPS) के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)-गोपीनाथ सोनी और क्षेत्राधिकारी (मोंठ)-देवेन्द्र नाथ मिश्र के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक-अखिलेश द्विवेदी के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ०नि० राजेन्द्र कुमार और उनके पुलिस बल द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुक़दमे की धाराओं में मामले का सफल अनावरण करते हुये आज (दिनाँक-26.3.25 को समय-करीब 1.50 बजे),स्थान- कुम्हरार ब्रिज के सर्विस लिंक रोड से आरोपी-मनोज अहिरवार,पुत्र-सुरेश अहिरवार,निवासी-बिजौली,थानाप्रेमनगर (जिला-झाँसी) को पुलिस हिरासत में लिया गया जिसके कब्जे से चोरी की हुई 01 एक्साईड कंपनी की हैवी बैट्री बरामद की गई है।