Best News StoryJhansi
झाँसी जिले के थाना टोड़ीफतेहपुर पुलिस ने शातिर अपराधी को पकड़ा—-

झाँसी जिले के थाना टोड़ीफतेहपुर पुलिस ने शातिर अपराधी को पकड़ा—-
(ब्यूरो रिपोर्ट-अमित मिश्रा,सूर्या न्यूज़ 24,झाँसी)
झाँसी जनपद अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक-श्रीमती सुधा सिंह (IPS) के सतत मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)-गोपीनाथ सोनी के निर्देशन पर क्षेत्राधिकारी (मऊरानीपुर,जिला-झाँसी) के निकट पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष (थाना-टोहडीफ़तेहपुर) के नेतृत्व में कानून एवं शान्ति व्यवस्था के तहत NBW वारण्टी से सम्बन्धित अपराधी-घनेन्द्र,पुत्र-रामलाल अहिरवार,निवासी-मुहल्ला बड़ागंज,कस्बा एवं थाना टोडीफतेहपुर (जिला-झाँसी) अपने घर के बाहर चबूतरे पर मौजूद मिला,जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा